जमुई से एक बड़ी खबर आ रही है । कन्हैया कुमार के काफिले पर एक बार फिर हमला हुआ है । सोमवार की सुबह लगभग 10.30 बजे जमुई में कम्युनिस्ट नेता कन्हैया कुमार के काफिले पर हमला हुआ है। जमुई से नवादा जाने के क्रम में शहर के महिसौड़ी चौक बस स्टैंड के समीप भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने कन्हैया कुमार की गाड़ी पर अंडे और मोबिल फेंके। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मौके पर भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने हमलावरों को वहां से खदेड़ दिया।
इस दौरान घटना की तस्वीर ले रहे मीडिया कर्मियों से काफिले में चल रहे कन्हैया कुमार के बाउंसर से झड़प भी होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि कन्हैया अपने काफिले के साथ नवादा के लिए निकले थे और रास्ते में ही जमुई के अलीगंज प्रखंड क्षेत्र स्थित आढा में भी उनका कार्यक्रम तय था। हमला के वक्त कन्हैया की गाड़ी में उनके साथ सिकंदरा विधायक बंटी चौधरी भी मौजूद थे। रविवार की शाम भी जमुई में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद स्टेडियम के बाहर कन्हैया के विरोध में नारे लगे थे। आपको बता दें कि रविवार को जमुई में कार्यक्रम होने के बाद कन्हैया जमुई में ही ठहरे थे।
बता दें कि इससे पुर्व भी कई जगह कन्हैया कुमार के काफिले पर हमला हुआ है । मधेपुरा और सहरसा और छपरा में भी उनके काफिले पर ईट-पत्थर फेंके गए ।