आरएसएस नेताओं की नीतीश कुमार से गुप्तत बैठक पर तंज कसते हुए तेजस्वीे यादव ने ट्वीट करते हुआ कहा कि क्यार मॉब लिंचिंग व सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं को बढ़ावा देकर बिहार में सामाजिक ध्रुवीकरण करने की कोई योजना है ? उन्होिने आगे लिखा है कि, ‘क्या इनका गांधी जयंती से पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के हत्यारे व RSS के प्रचारक गोडसे को बिहार में महिमामंडित करने का मंसूबा है?’
मुख्यमंत्री जी बताए कि आज आरएसएस से उनकी गुप्त रहस्यमयी बैठक में उन्होंने अपने नैतिक, सामाजिक और राजनीतिक परामर्शी संगठन RSS से क्या-क्या दिशा निर्देश प्राप्त किए है?
क्या सीएम RSS के साथ मिलकर दुर्गा पूजा, दशहरे और चुनाव पूर्व दंगों की किसी नई मिलीजुली योजना पर कार्य कर रहे है?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 23, 2019
आरएसएस नेताओं की सीएम नीतीश से मुलाकात हुई है । यह मुलाकात एक अणे मार्ग में हुई है। जानकारी से मुताबिक आरएसएस के सह संपर्क प्रमुख रामलाल और एक अन्य नेता ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की है ।मुलाकात में बिहार की राजनीतिक स्थितियों पर चर्चा की खबर है।
सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात से पहले आरएसएस सह संपर्क प्रमुख राम लाल ने रविवार को बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी के सरकारी आवास पर आरएसएस और बी जे पी के नेताओं की बड़ी बैठक ली थी।.बैठक की अध्यक्षता आर एस एस के सह संपर्क प्रमुख रामलाल ने की थी ।
क्या माननीय नीतीश जी और RSS/BJP की मॉब लिंचिंग व सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं को बढ़ावा देकर बिहार में सामाजिक ध्रुवीकरण करने की कोई योजना है?
क्या इनका गांधी जयंती से पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के हत्यारे व RSS के प्रचारक गोडसे को बिहार में महिमामंडित करने का मंसूबा है?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 23, 2019
मीटिंग में कई केंद्रीय मंत्रियों के अलावे आर एस एस और बी जे पी से जुड़े कई बड़े नेता शामिल हुए थे. बैठक में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, नित्यानंद राय, अश्विनी चौबे, बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, समेत कई बड़े नेता शामिल हुए .आरएसएस के सह संपर्क प्रमुख रामलाल ने बीजेपी नेताओं और आर एस एस के बिहार से जुड़े कार्यकर्ताओं को आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कई टिप्स दिए .बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और आर एस एस संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं को अभी से क्षेत्र में लग जाने का आह्वान किया
बैठक में बिहार की ताजा राजनीतिक हालात और बीजेपी-जेडीयू के रिश्तों में आई तल्खी पर भी खास तौर पर चर्चा की गई।जानकार बताते हैं आरएसएस के सह संपर्क प्रमुख रामलाल ने पार्टी के नेताओं को आगे पूरी तरह से तैयार रहने को कहा है।