पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) यूएनजीए (UNGA) की बैठक और ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका के टेक्सास राज्य के ह्यूस्टन शहर पहुंच चुके हैं। जहां एक ओर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने वहां के व्यापार और अंतरराष्ट्रीय मामलों के निदेशक क्रिस्टोफर ओल्सन और दूसरे अधिकारी पहुंचे थे।
इनमें भारत में अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर और यूएस में भारतीय राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला भी शामिल थे। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) भी यूएनजीए की बैठक में शामिल होने अमेरिका पहुंचे हैं। लेकिन उनका स्वागत करने एयरपोर्ट पर एक भी अमेरिकी अधिकारी नहीं पहुंचा।
पाकिस्तान और प्रधानमंत्री इमरान खान की इस बेइज्जती पर पूरी दुनिया के साथ, स्वयं पाकिस्तान के कई पत्रकार भी अपने पीएम का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ा रहे हैं। वहीं इमरान खान एयरपोर्ट पर अलग ही स्टाइल में नजर आए। वहां, उनके स्वागत में आए पाकिस्तानियों से मिलते हुए वे ऐसे चल रहे थे, मानो जैसे ‘रैंप वॉक’ कर रहे हों। अब पाकिस्तानी जनता अपने पीएम से सवाल कर रही है कि उनके स्वागत में अमेरिका का कोई छोटा-मोटा अफसर भी क्यों नहीं आया।
बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सऊदी अरब से सीधे अमेरिका पहुंचे हैं। उन्हें सऊदी अरब से कमर्शल फ्लाइट से अमेरिका जाना था लेकिन सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस सलमान ने इमरान खान को अमेरिका जाने के लिए अपना प्राइवेट जेट दे दिया। सऊदी प्रिंस ने इमरान से कहा कि वह अपने मेहमान को किसी कमर्शल प्लेन में नहीं जाने देंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके बाद प्रिंस सलमान ने इमरान को अमेरिका जाने के लिए अपना विमान दे दिया।
सऊदी अरब के प्रिंस के प्राइवेट जेट से इमरान खान अमेरिका पहुंचे लेकिन यहां पहुंचकर उन्हें भारी बेइज्जती का सामना करना पड़ा। न्यूयॉर्क पहुंचने पर उनका स्वागत करने के लिए एक भी अमेरिकी अधिकारी मौजूद नहीं था, सिर्फ पाकिस्तानी अधिकारियों ने ही उनका स्वागत किया। वहीं, दूसरी ओर पीएम मोदी भी अमेरिका में ही हैं। लेकिन, फर्क ये है कि पीएम मोदी का अमेरिका में जोरदार स्वागत हुआ।