केजरीवाल के बिहारी वाले बयान का जवाब आज नीतीश कुमार ने दिल्ली आकर दिया है । उन्होनें साफ लहजें में कहा है कि अगर बिहारी चाह लें तो दिल्ली ठप हो जाएगी ।
बिहार के सीएम और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार आज दिल्ली में हैं। दिल्ली के बदरपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने बिहार का जमकर गुणगान किया और साथ ही साथ ये भी कह दिया कि दिल्ली के विकास में बिहार के लोगों का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि अगर बिहारी चाह लें तो दिल्ली ठप हो जाएगा।
आपको बता दें कि बुधवार को दिल्ली के बदरपुर में एक दिवसीय जदयू कार्यकर्ता प्रशिक्षण सम्मलेन का आयोजन किया गया है। जिसमे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी पहुंचे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि दिल्ली में काफी संख्या में बिहारी हैं और वो यहां के विकास में अहम योगदान दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर बिहार के लोग चाह लें तो दिल्ली को ठप कर सकते हैं।
इस दौरान सीएम नीतीश ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग की। वहीं उन्होंने बिहार में किये गए कार्यों का उल्लेख भी किया। उन्होंने कहा कि बिहार में आज महिलायें काफी आगे बढ़ गई हैं। बिहार में हमने सबसे पहले पंचायती व्यवस्था में महिलाओं को आरक्षण दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में महिलाओं के लिए शुरू किये गए जीविका समूह आज बड़े स्तर पर काम कर रही है।
सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने बिहार में लड़कियों के शिक्षा को लेकर कहा कि हमने लड़कियों को शिक्षा से जोड़ने के लिए साइकिल योजना की शुरुआत की, आज काफी संख्या में लडकियां शिक्षा ग्रहण कर रही है। वहीं बिहार में शिक्षा के स्तर में काफी बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार में हमने विज्ञापन पर सबसे कम खर्च किया है। उन्होंने कहा कि हम काम करते हैं हमारा विज्ञापन हमारा काम ही है जो जनता देखती है, इसके लिये प्रचार प्रसार करने की जरुरत नहीं होती।