देश भर में एक तरफ जहां सीएए को लेकर विरोध का दौर जारी है। विभिन्न पार्टियां इस कानून का विरोध कर रहीं हैं और कानून को वापस लेने की मांग कर रही है। वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मुद्दे पर सरकार का रूख स्पष्ट कर दिया है। अमित शाह ने राजस्थान के जोधपुर में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि सरकार CAA हर हाल में लागू करेगी।
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए कहा है कि राहुल बाबा कानून पढ़ा है, तो कहीं पर भी चर्चा करने के लिए आ जाओ। नहीं पढ़ा है तो मैं इटालियन में इसका अनुवाद करके भेज देता हूं, उसको पढ़ लीजिए।
गांधी जी, जवाहरलाल नेहरू क्या सांप्रदायिक थे
अमित शाह ने कहा कि शरणार्थियों पर जो प्रताड़ना हुई है, इससे बड़ा मानवाधिकार का उल्लंघन कभी नहीं हुआ। वहां यह शरणार्थी भाई करोड़पति थे और आज उनके पास रहने की जगह नहीं है। वहां उनके पास कई बीघा जमीन थी और यहां उनके पास खाने को कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि यह महात्मा गांधी जी का वादा था, क्या वह सांप्रदायिक थे। पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू ने भी संसद में कहा था कि जो हिन्दू या सिख आए हैं, हम उन्हें नागरिकता देंगे, क्या वह सांप्रदायिक थे। सरदार पटेल, मौलाना आजाद, राजेंद्र प्रसाद जैसे लोगों ने कहा था, क्या वो सांप्रदायिक थे।