सिंधिया के पाला बदलने का असर पुरे देश में दिखाई दे रहा है । बीजेपी पहले ही दावा कर चुकी है कि राजस्थान के तीन दर्जन कांग्रेसी विधायक उनके संपर्क में है । वहीं बिहार जदयू दावा कर रही है कि कांग्रेस के कई विधायक जदयू में शामिल होंगे ।
मध्य प्रदेश की राजनीति में जिस तरीके से कांग्रेस (Congress) के भीतर घमसान मचा हुआ है और कमलनाथ (Kamalnath) सरकार दांव पर लग गई है उसके बाद दूसरे राज्यों में भी कांग्रेस के टूट का खतरा बढ़ गया है। अब बिहार (Bihar) में भी कांग्रेस के टूट की बात कही जा रही है। बिहार चुनाव से पहले बिहार कांग्रेस में टूट की बात से बिहार की राजनीति में हंगामा मच गया है।
नीतीश के मंत्री बोले
जद यू नेता और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने दावा करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में बिहार कांग्रेस में भी बड़ी टूट हो सकती है। बिहार कांग्रेस के नेता को अब अपनी जीत की फिक्र सताने लगी है। उन्हें लगता है की आरजेडी के साथ रहकर चुनाव नहीं जीते जा सकते इसलिए बड़े संख्या में कांग्रेस के नेता चुनाव से पहले पाला बदलकर जदयू में आ सकते हैं। अशोक चौधरी ने यह भी कहा कि बिहार कांग्रेस अब आरजेडी के गिरवी हो गई है आरजेडी जब राज्यसभा की एक सीट का वादा करने के बाद भी नहीं दे सकती तो कांग्रेस के विधायक साथ में रहकर क्या करेंगे।
अशोक चौधरी ने कहा कि कांग्रेस किस तरह RJD के सामने लाचार है ये राज्यसभा चुनाव में भी दिख गया। कांग्रेस के बिहार प्रभारी ने खुला पत्र लिख कर तेजस्वी यादव को अपने वादे की याद दिलायी लेकिन नतीजा क्या हुआ। मंत्री अशोक चौधरी ने दावा किया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे कद्दावर नेता ने कांग्रेस का हाल देख कर पार्टी छोड़ दी है।ऐसे में बिहार के कांग्रेसी विधायकों में भी पार्टी छोड़ने का हौसला बढ़ा है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में बडी टूट होने जा रही है। अशोक चौधरी ने दावा किया है कि कांग्रेस के दर्जनों विधायक जेडीयू के संपर्क में हैं। वैसे भी कांग्रेस के कई विधायकों के जेडीयू के संपर्क में होने की खबरें पहले से आती रही हैं। हाल में जब जेडीयू विधायक दल की बैठक हुई तो कांग्रेस के एक विधायक उस बैठक में पहुंच गये थे। लिहाजा अशोक चौधरी के दावे को पूरी तरह खारिज नहीं किया जा सकता।
बीजेपी का दावा
एनडीए के सहयोगी बीजेपी ने भी कांग्रेस के टूट समर्थन किया है। बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को अब अपने युवराज के नेतृत्व पर भरोसा नहीं रहा। कांग्रेस में युवाओं को मौका भी नहीं दिया जाता ऐसे में भला कोई क्यों कांग्रेस के साथ रहना चाहेगा। आने वाले दिनों में कांग्रेस के कुछ नेता बीजेपी में शामिल होंगे जबकि कुछ जदयू में जा सकते हैं।
कांग्रेस ने किया खंडन
बिहार कांग्रेस में टूट के खतरे पर जेडीयू और बीजेपी के दावों का कांग्रेस ने जोरदार खंडन किया है। कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने खंडन करते हुए कहा कि बीजेपी की राजनीतिक संस्कृति ही ऐसी है। वह जनता के भरोसे पर नहीं बल्कि पैसे के बल पर सत्ता में रहना चाहती है। प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि बिहार कांग्रेस का हर विधायक एकजुट है जो भी कोशिश करना चाहेगा उसे निराशा हाथ लगेगी। कांग्रेस का साथ देते हुए आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने बीजेपी को चैलेंज देते हुए कहा कि अगर बीजेपी और जेडीयू हमारे दो नेता को तोड़ेंगे तो हम उनके बीस नेताओं को अपने साथ ले आएंगे। महागठबंधन में एनडीए से ज्यादा एकजुटता है और बीजेपी की जो स्थिति झारखंड और महाराष्ट्र में हुई है वही नतीजा बिहार में भी होने जा रहा है।