केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey) जो मंगलवार को पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का दौरा कर रहे थे, इसी दौरान किसी ने उनके चेहरे पर स्याही फेंक दी। अश्विनी चोबे ने इस घटना के बाद कहा, ”ना केवल मेरे ऊपर बल्कि पत्रकारों के ऊपर भी स्याही फेंकी गयी और इस घटना के पीछे वही लोग हैं जो पहले अपराध जगत में सक्रिय थे।” एक रीजनल टीवी चैनल से बात करते हुए स्याही फेंकने वाले लड़के निशान्त झा ने कहा है कि उसका संबंध पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी (JAP) से है। साथ उसने कहा कि यह उसका व्यक्तिगत निर्णय था। हालांकि पप्पू यादव ने कहा कि वो ऐसे किसी व्यक्ति को नहीं जानते।
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey) पर मंगलवार को पटना (Patna) में स्याही (Ink) फेंकने की घटना ने राजनीतिक रंग ले लिया है। सुपौल से पूर्व सांसद और बिहार कांग्रेस (Congress) की महिला नेत्री रंजीत रंजन (Ranjeeta Ranjan) ने इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। रंजीता रंजन ने व्यंग्य लहजे में कहा, ‘क्या उम्मीद रखते हैं? चप्पल फेंकने और स्याही फेंकने की परंपरा सही नहीं है, लेकिन जिस तरह की त्रासदी पटना के लोगों ने झेली है और उसके बाद जिस तरह से एनडीए नेताओं के तरफ से बयान दिए गए हैं उसका यह आक्रोश है।’
नीतीश कुमार पर कांग्रेस हुई हमलावर
रंजीता रंजन आगे कहती हैं, ‘आखिरकार 4000 करोड़ रुपये कहां गए? नालों की सफाई हुई कि नहीं? मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड और चमकी बुखार के वक्त ये शातिर मुस्कान लिए घूम रहे थे। ये अंधेर नगरी चौपट राजा वाली बात है। राजा मजबूत हो तो मजाल नहीं अधिकारियों की इस तरह का हिमाकत कर देना। अब आप बाढ़ प्रभावित लोगों को 6000 रुपये देने की बात करते हैं। ऐसे पैसे सीएम के मुंह पर फेंक दिया जाना चहिए।’
पटना में बारिश की वजह से जलजमाव हो गया था
बता दें कि मंगलवार को बिहार की राजधानी पटना (Patna) में पीएमसीएच अस्पताल में एक घटना घटी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे डेंगू (Dengue) के मरीजों को देखने और वार्डों का निरीक्षण करने पीएमसीएच (PMCH) पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान ही एक युवक ने उन पर स्याही फेंक दिया। अश्विनी चौबे जिस वक्त वार्ड का निरीक्षण कर अपनी गाड़ी में सवार होने जा रहे थे, उसी वक्त उन पर स्याही फेंकी गई। स्याही मंत्री के शरीर के साथ-साथ गाड़ी पर भी जा कर लगी।
केंद्रीय मंत्री पर स्याही फेंक कर युवक वहां से फरार हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि युवक के साथ एक और शख्स था, जो उस समय उसके साथ था। इस दौरान अश्विनी चौबे की सुरक्षा में लगे जवानों ने दोनों को पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके। बाद में अश्विनी चौबे ने स्याही फेंकने की इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये वही लोग हैं, जो अपराध जगत से नाता रखते हैं और किसी जमाने में अपराध के क्षेत्र में काफी आगे थे।
वहीं एक रीजनल टीवी चैनल से बात करते हुए स्याही फेंकने वाला शख्स निशान्त झा ने कहा है कि उसका संबंध पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी (JAP) से है। लेकिन, यह उसका व्यक्तिगत निर्णय था। इस घटना पर पप्पू यादव ने कहा है कि वह किसी निशांत झा नाम के शख्स को नहीं जानते।
बता दें कि पीएएसीएच में डेंगू के मरीज देखने के लिये केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे आयें थे । वहीं पर लड़के ने उनके मुँह पर स्याही फेंक दी थी ।