दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election 2020) से पहले एक बार फिर बयानबाजी करते हुए दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा ने कॉग्रेस को इस बार आरे हाथों लिया हैं । उन्होंने CAA पर बोलते हुए कहा कि ये कोई शाहबाने केस है कि फैसला बदल दिया जाएगा ।
उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को केजरीवाल और उनके नेताओं का समर्थन मिल रहा है। यह धरना इसलिए चल रहा है।
साथ ही उन्होंने कहा कि यह राजीव फिरोज गांधी की सरकार नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र में सरकार है, जो झुकने वाली नहीं है। राजीव फिरोज गांधी ने भले ही शाहबानो फैसले को पलट दिया हो, लेकिन सीएए पर मोदी सरकार झुकने वाली नहीं है।
उल्लेखनीय है कि प्रवेश वर्मा द्वारा हाल में दिए गए भड़काऊ बयान के बाद उन पर चुनाव आयोग ने प्रचार के लिए प्रतिबंध लगा दिया था। आयोग ने उन पर 96 घंटे का बयान लगाया था।
इसके बाद उनकी पत्नी ने उनके लोकसभा क्षेत्र में आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार किया था। चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ विरोध जताने के लिए भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने एक अनोखा तरीका ईजाद किया था। भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा मुंह पर पट्टी बांधकर अपने सरकारी निवास स्थान पर धरने पर बैठ गए थे।
अब देखना ये है कि तल्ख बयानबाजी और आक्रामक प्रचार-प्रसार के बीच दिल्ली किसको चुनती है ।