जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि जदयू बिहार में बड़े पार्टी की भूमिका में रहेगा इसीलिए उसे विधानसभा चुनाव में 50 प्रतिशत से ज्यादा सीटें मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को सीट बंटवारे के दौरान जदयू के प्रस्ताव पर पहले विचार करना चाहिए। प्रशांत किशोर के इस बयान को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है। बीजेपी और जदयू आमने-सामने हो गये हैं।
प्रशांत किशोर के सीटों के बंटवारें के बयान पर भाजपा नेता नितिन नवीन ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सीट बंटवारे पर आखिरी फैसला पार्टी हाई कमान को लेना है, तो एेसे में ये समझ से परे है कि इस मुद्दे पर प्रशांत किशोर ऐसी बयानबाजी क्यों कर रहे हैं? नितिन नवीन ने कहा कि प्रशांत किशोर बिन मौसम के बरसात हैं और उनका बयान जदयू का आधिकारिक बयान नहीं है। आनेवाला समय बताएगा बड़ा कौन है छोटा कौन?
बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि प्रशांत किशोर को लेकर सीट बंटवारे को लेकर प्रशांत किशोर ने जो बातें कही हैं वह जदयू का बयान नहीं है। जदयू के वह प्रवक्ता नहीं है। प्रशांत किशोर का बयान जदयू का बयान नहीं है और इस पर गौर करना जरूरी भी नहीं है।
जल जीवन हरियाली पर कहां पटना प्रमंडल में क्या कुछ विकास कार्य हो रहे हैं उसकी समीक्षा हो रही है। आगे इस समीक्षा के माध्यम से कार्य की योजना बनेगी। भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने प्रशांत किशोर के बयान पर कहा कि सीट बंटवारे पर दिया बयान पार्टी का बयान नहीं है इसीलिए यह गैरजरूरी बयान है।
जदयू नेताओं ने कहा- जदयू बड़ी पार्टी, नीतीश हैं नेता
प्रशांत किशोर के बयान पर जदयू नेता और परिवहन मंत्री संतोष निराला ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जदयू ही बड़े भाई की भूमिका में रहेगा और नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा। सीट बंटवारे के मुद्दे पर बैठकर वार्ता की जाएगी।
जदयू नेता श्याम रजक ने कहा कि अभी पार्टी की तरफ से कोई फैसला नहीं हुआ है। जेडीयू और मुख्यमंत्री का चेहरा बिहार में बड़ा है और पार्टी में जदयू और मुख्यमंत्री के चेहरे में नीतीश कुमार का चेहरा बड़ा है।