बिहार में विधानसभा के पांच सीटों और एक लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर महागठबंधन में टूट की स्थिति बन गई है। सीटों के बंटवारे को लेकर एक तरफ जहां राजद ने पहले जीतन राम मांझी को झटका दिया वहीं अब बड़ी खबर आ रही है कि राजद ने वीआईपी के मुकेश सहनी के एक सीट के दावे को नकारते हुए सिमरी बख्तियारपुर से अपना उम्मीदवार उतार दिया है। ऐसे में अब महागठबंधन के टूटने के कयास लगाये जा रहे हैं।
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर आरजेडी ने तीन सीटों नाथनगर, बेलहर और सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार का एलान कर दिया है। साथ ही पार्टी का सिंबल भी दे दिया है। आरजेडी ने नाथनगर विधानसभा सीट से राबिया खातून, बेलहर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक रामदेव यादव और सिमरी बख्तियारपुर से जफर आलम को टिकट दिया दिया है।
वहीँ नाथनगर विधानसभा सीट से हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी अपना उम्मीदवार उतारने का दावा कर रहे थे। इसके बावजूद आरजेडी ने नाथनगर से राबिया खातून, बेलहर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक रामदेव यादव और सिमरी बख्तियारपुर से जफर आलम को टिकट दे दिया है। उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए राबड़ी देवी ने उन्हें पार्टी का सिंबल भी दिया।
ज्ञात हो कि उपचुनाव को लेकर विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा था कि इस उपचुनाव में वो एक सीट सिमरी बख्तियारपुर से अपना उम्मीदवार उतारेंगे, बाकी के सीटों पर अपने सहयोगी दलों के प्रत्याशियों की मदद करेंगे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत ही आता है, और उन्होंने वहां से लोकसभा चुनाव भी लड़ा है, ऐसे में इस सीट से वो अपना उम्मीदवार उतारेंगे।