नाम – मंगल केवट । काम – रिक्शा चलाना । जगह – उत्तर प्रदेश का बनारस । पीए मोदी का संसदीय क्षेत्र । यहाँ के डोमरी गाँव को पीएम मोदी ने आदर्श सांसद ग्राम योजना के तहत गोद लिया है । यहीं के रहने वाले हैं मंगल केवट । उन्होंने अपनी बेटी की शादी में पीएम मोदी को बुलाया। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में निमंत्रण भेजा। खैर पीएम मोदी तो नहीं आ सके लेकिन उसने इनके पत्र का जवाब जरूर भेजा और पीएम मोदी के इस जवाब से मंगल बहुत खुश हैं।
ANI के मुताबिक, 12 फरवरी को मंगल केवट के घर पर शादी थी। उन्होंने कहा, ”मेरे कुछ दोस्तों ने कहा कि मोदी जी को निमंत्रण भेजो इसलिए मैंने दिल्ली और वाराणसी के दफ्तर में निमंत्रण भेजा।”
इसके जवाब में प्रधानमंत्री ने मंगल को एक चिट्ठी भेजी। उन्होंने मंगल को बधाई के साथ बेटी और परिवार को शुभकामना दी।
इस पर मंगल ने कहा,
”मुझे जवाब की उम्मीद नहीं थी लेकिन अब जबकि जवाब मिला है, हम बहुत खुश हैं। मैंने बेटी की शादी में आए हर मेहमान को चिट्ठी दिखाई। 16 फरवरी को मोदी जी वाराणसी आ रहे हैं। हम उनसे मिलकर अपनी समस्याएं बताना चाहते हैं।”
मंगल ने अपने पैसों से डस्टबिन लगाया
मंगल केवट को पीएम मोदी ने सदस्यता अभियान के दौरान बीजेपी की सदस्यता भी दिलाई थी। मंगल गंगा भक्त हैं और अपनी कमाई का एक हिस्सा में गंगा नदी के पूजा पाठ में खर्च करते हैं।
मंगल केवट स्वच्छ भारत अभियान में भी सक्रिय हैं। उन्होंने बताया कि वो वाराणसी से चंदौली को जोड़ने वाले मालवीय पुल (राजघाट पुल) पर झाड़ू भी लगाते हैं। उन्होंने अपने पैसों से यहां एक डस्टबिन भी रखा है। वो कहते हैं कि 6 जुलाई, 2019 को पीएम मोदी ने उनको मंच से सम्मानित भी किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी से बनारस दौरे पर हैं। इस दौरान वे कई कार्यक्रम में शामिल होंगे और कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।