दुनिया के सबसे छोटे व्यक्ति का खिताब जीतने वाले नेपाल के खगेंद्र थापा मागर की 27 साल की उम्र में मौत हो गई । गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार खगेंद्र निमोनिया से पीड़ित थे और नेपाल स्थित पोखरा के मणिपाल अस्पताल में उन्हें ICU में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार को उन्होंने तीन बजे आखिरी सांस ली है।
खगेंद्र की लंबाई 67 सेंटीमीटर (2 फीट 2।41 इंच) थी। उनका वजन लगभग 6 किलो था। साल 2010 में उन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में सबसे छोटे आदमी के खिताब से नवाजा गया था। हालांकि एक साल बाद ही थापा से फिलीपींस के जनरे बालाविंग ने सबसे छोटे आदमी का खिताब छीन लिया था।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने भी उनके निधन पर दुःख व्यक्त किया है ।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डस ने उनके निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है और उन्हे श्रद्धांजलि दी है ।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार खगेंद्र थापा के पिता रूप बहादुर ने कहा था कि जब वह पैदा हुए, तो हाथ की हथेली में आराम से आ जाते थे।