काबुल की स्थिति बदतर होती जा रही है । जब से तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा जमाया है वहाँ का माहौल और भी अस्त –व्यस्त हो गया है । वहाँ पर अभी तक कोई सरकार नहीं बन पाई है जिसके कारण माहौल खराब है । बैंको की हालत भी खस्ता है । इतना कि लोगों को उसका पैसा नहीं मिल पा रहा है । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तालिबान ने अब लोगों के पैसे निकालने पर भी पाबंदी लगा दी है ।
हफ्ते में 200 डॉलर की लिमिट तय
द खामा न्यूज़ ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि सेंट्रल बैंक ऑफ अफगानिस्तान ने आदेश जारी करके बताया है कि लोग हफ्ते में कितने पैसे बैंक से निकाल सकते हैं। डे अफगानिस्तान (De Afghanistan) बैंक ने सभी प्राइवेट और इंटरनेशनल बैंकों को निर्देश दिया है कि वो अपने किसी कस्टमर को हफ्ते में 200 अमेरिकी डॉलर या तकरीबन 20,000 अफगानी से ज्यादा रकम न निकालने दें। निर्देश में कहा गया है कि ये फैसला अफगानिस्तान में बने कठिन आर्थिक हालातों के चलते अस्थायी तौर पर लिया गया है।
काबुल एयरपोर्ट पर 40 डॉलर में पानी की बोतल
अफगानिस्तान में बिगड़े हालात के बीच हफ्ते में 200 डॉलर की रकम से कितना पेट भर सकता है, इसका अंदाजा आप हाल में सामने आए एक वीडियो से लगा सकते हैं। ये वीडियो 25 अगस्त को समाचार एजेंसी रॉयटर्स की तरफ से जारी किया गया था। इसमें फजल-उर-रहमान नाम का एक अफगान काबुल एयरपोर्ट पर खाने-पीने की चीजों के बेतहाशा बढ़े दाम के बारे में बता रहा था। वीडियो में उसने बताया कि इस समय वहां एक बोतल पानी की कीमत 40 अमेरिकी डॉलर या तकरीबन 3500 अफगानी है। यही नहीं, एक प्लेट चावल के लिए 100 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 8600 अफगानी देने पड़ रहे हैं।