जापान अपनी टेक्नोलॉजी के लिये पुरे विश्व में प्रसिद्ध है । यहाँ कि कलाकारी न केवल अद्भूत होती है बल्कि अचरज में भी डालती है । जापान ने अपने सीमित संसाधनों के बावजूद अपने देश को इतना विकसित कर लिया है कि वह पुरे विश्व के लिये प्रेरणास्त्रोत बन गया है ।
जापान के द्वारा बनाया गया ऐसा ही एक नक्शा अभी पूरे विश्व में तहलका मचाए हुए है । दरअसल जापान के सोऊ फुजीमोटो आर्किटेक्ट्स (Sou Fujimoto Architects) ने एक विशाल तैरते हुए टॉवर (Ethereal Tower) की डिजाइन का खुलासा किया है । यह टॉवर चीन (China) की शेनजेन की खाड़ी के कियानहाइवान जिले में बनाया जाएगा । असल में इस डिजायन का चयन बेहतरीन टॉवर डिजायन करने के लिये आयोजित प्रतियोगिता में किया गया । इस टावर में 99 छोटे छोटे द्वीप होंगे जो ऐसा आभास देंगे कि वे पानी में तैर रहे हैं जबकि वे टावर के साथ मजबूती से जुड़े हुए होंगे. (तस्वीर: Sou Fujimoto Architects)
इस अद्भुत टॉवर को मिला दुसरा स्थान
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस न्यू सिटी सेंटर लैंडमार्क प्रतियोगिता के जज समूह ने किसी भी डिजायन को पहला पुरस्कार नहीं दिया । जबकि इस तैरते हुए टॉवर के डिजाइन को दूसरा पुरस्कार मिला है । और दुसरा पुरस्कार पाकर भी ये शीर्ष पर रहा । इस डिजाइन को एक सवाल के जवाब के लिए तैयार किया गया था जिसमें पूछा गया था कि क्या नए टावर का मतलब 21वीं सदी है । दूसरा सवाल था कि यह टॉवर कैसे एफिल टॉवर की तरह लगातार आकर्षण का केंद्र बना रह सकता है ।
क्या है टॉवर की खासियत
इस प्रस्तावित टॉवर की ऊंचाई 880 फुट यानि 268 मीटर है । यह 99 अलग अलग टॉवर के जैसे हिस्सों से जुड़ कर बना है । शीर्ष पर एक मजबूत क्षैतिज तल हैं जो नीचे आते आते गायब होते से दिखाई देते हैं । नीचे आने पर ये आभास होता है कि ये सभी हवा में तैर रहे हैं । जो एक तरह से तैरते हुए द्वीप लगते हैं।
यह एक एकल टावर (Ethereal Tower) के साथ टावर का समूह दोनों ही है जो विविधता के युग में भविष्य के समाजों को दर्शाता है । इस टावर को अधिकतर स्टील, कार्बन फाइबर, केवलर रोप, और कंक्रीट से बनाए जाने के लिए डिजाइन (Architecture Design) किया है । इसके साथ केवलर टेंशन तारों से जुड़ा एक स्टील ट्रस सिस्टम जो इसके केंद्र को संतुलित बनाए रखेगा।
केंद्रीय कोर पूरे टॉवर (Ethereal Tower) के लिए आधार का काम करेगा जिसे तनाव तारों के जरिए एक साथ रखा जाएगा जो खाड़ी में गिरते हुए पानी की तरह दिखाई देंगी । इस आईने वाले जमे हुए गीजर में ऑबजर्वेशन डेक, एकजीबीशन एरिया, रेस्तरां, और कैफे सबकुछ केबल तारों के भीतर होगा।
सभी तस्वीर: Sou Fujimoto Architects