पर्सिवियरेन्स रोवर (Mastcam-Z) ने मंगल ग्रह की 360 डिग्री वाली पैनोरमा तस्वीर भेजी है । तस्वीर इतनी बेहतरीन है कि आपको लगेगा आपने पूरा का पूरा मंगल ग्रह घूम लिया है । विज्ञान जंक्शन ने यह तस्वीर अपने सोशल मीडिया पेज पर डाली है । तस्वीर से आप भी घुमिये मंगल ग्रह पर ।
क्या है पर्सिवियरेन्स रोवर ?
पर्सिवियरेन्स रोवर मंगल ग्रह पर कार्बनडाईआक्साइड से ऑक्सीजन बनाने का काम करेगा और मंगल ग्रह पर पानी की खोज करेगा. साथ ही मंगल ग्रह की जमीन के नीचे जीवन के प्रमाणों का भी अध्ययन करेगा. इसके अलावा पर्सीवरेंस मंगल ग्रह के मौसम और जलवायु का अध्ययन भी करेगा