मलेशिया की एक कोर्ट ने ड्रायर में भरकर गर्भवती बिल्ली की ह’त्या करने वाले व्यक्ति को 34 महीने की जेल की सजा सुनाई है। साथ ही 9700 डॉलर (करीब 7 लाख रुपए) का जुर्माना भी लगाया। मलेशिया की सरकारी न्यूज एजेंसी बर्नामा ने बताया कि कोर्ट ने के. गणेश नाम के व्यक्ति को पशु संरक्षण कानून तोड़ने का दोषी करार दिया। कोर्ट ने कहा- ‘उम्मीद है कि दोषी की यह सजा लोगों के लिए एक मिसाल का काम करेगी। इससे लोगों के लिए जानवरों के साथ क्रू’रता नहीं करने का सबक मिलेगा।’ हालांकि, गणेश ने स्थानीय अदालत के फैसले के खिलाफ उच्च अदालत में जाने का निर्णय लिया है। उसकी उच्च न्यायालय में जाने की अपील के कारण उसे फिलहाल जमानत पर मुक्त किया गया है।
महिला ग्राहक को ड्रायर में मिला था बिल्ली का शव
एक सीसीटीवी फुटेज के जरिए बिल्ली की ह’त्या का खुलासा हुआ। फुटेज में व्यक्ति बिल्ली को ड्रायर में भरते दिखाई दे रहा है। पुलिस के मुताबिक, इस घटना की जानकारी सबसे पहले एक महिला को मिली। महिला ने जब ड्रायर का इस्तेमाल किया, तब उसे जानवर का एक शव मिला। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी।