
बिहार के सीतामढ़ी से इस वक्त की बड़ी ख़बर मिल रही है. जानकारी के मुताबिक सीतामढ़ी में एसएसबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 किलो 500 ग्राम चरस बरामद किया है. बता दें कि एसएसबी ने ये कार्रवाई सीतामढ़ी के सोनबरसा के पटेल चौक के पास की है ।
जानकारी के मुताबिक एक नेपाली युवक चरस के साथ भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था, इसी दौरान एसएसबी की टीम ने उसे पकड़ लिया. जब्त चरस की कीमत करीब 2 करोड़ 10 लाख बताई जा रही है ।
आपको बता दें कुछ दिन पहले भी भारत नेपाल बॉर्डर के महाराजगंज के पास एक रशियन को 50 किलो चरस के साथ पकड़ा था ।