भारतीय आव्रजन कार्यालय ने बुधवार को भारत-नेपाल सीमा पर सड़क मार्ग से पाकिस्तान समेत 12 देशों के नागरिकों के आने-जाने पर रोक लगा दी। पाकिस्तानी वैध वीजा पर ही हवाई मार्ग से देश में प्रवेश करने की इजाजत होगी। इस बीच नेपाल ने भी पाकिस्तान के लोगों को ऑन अराइवल वीजा देने पर रोक लगा दी है।
सोनौली स्थित भारतीय आव्रजन कार्यालय के अफसरों ने बताया कि पाकिस्तानी के नागरिकों को भारत-नेपाल सीमा से आने या जाने की *अनुमति नहीं है। आव्रजन कार्यालय देश में आए पाकिस्तानी नागरिकों को नेपाल जाने के लिए अराइवल वीजा नहीं दे रहा है।
भारत के इस फैसले के बाद नेपाल से आने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को सड़क मार्ग के प्रयोग की अनुमति नहीं है। 12 देशों को छोड़ अन्य मुल्कों के नागरिकों को भारत और नेपाल आने-जाने के लिए सड़क मार्ग के प्रयोग की इजाजत दी गई है।
सरकार ने नेपाल सीमा के जरिए जिन देशों के नागरिकों पर प्रतिबंध लगाया है उनमें अफगानिस्तान, कैमरून, इथोपिया, घाना, इराक, लाइबेरिया, निगेरिया, जिम्बाब्वे, सोमालिया, स्वाजीलैंड, फिलिस्तीन, सीरिया शामिल हैं।