शासन प्रशासन पर अपनी किरकिरी करने वाला पाकिस्तान अब भारत में ज़हर बांटने का कारोबार कर रही है । नई खबर जो आ रही है उसके अनुसार सोशल मीडिया पर जहर बांटने का काम खुद सरकार कर रही है । भारत सरकार ने झूठ फैलाने के लिये बकायदा हरेक को पैसे दिये जाते हैं । नफरत वाले एक ट्वीट की कीमत 15 रूपये हैं । इसके लिये पाकिस्तान सेना ने 2 से तीन हजार सीम भी बाटें हैं ।
न्यूज 18 खबर के अनुसार ये नफरत का कारोबार पाकिस्तानी सरकार के इशारे पर हो रही है । बकायदा सेना सिम बांट रही है और भारत के खिलाफ जहर उगलवाने का काम कर रही है ।
बता दें इससे पहले भी कई बार पाकिस्तानियों ने ऐसी नापाक कोशिश की है । लेकिन कभी सफल नही हो पाया है । खुद उनके ही देश में हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लग चुके हैं ।