अमेरिका बीते कई सालों से पाकिस्तान को आर्थिक मदद का पैकेज दे रहा है। बीते 10 सालों में पाकिस्तान को अमेरिका से करीब 11 अरब डॉलर की आर्थिक सहायता मिली है।
जानिए किस साल पाकिस्तान को कितनी मदद हासिल हुई।
- साल 2010 में अमेरिका ने पाकिस्तान को 2.7 अरब डॉलर तो 2011 में 1.9 अरब डॉलर का आर्थिक पैकेज दिया था।
- 2011 की तुलना में 2012 में पाकिस्तान को अमेरिका से मिली आर्थिक पैकेज में भारी कटौती हुई। 1.9 अरब डॉलर से घटकर ये 1.2 अरब डॉलर हो गया। जबकि 2013 में भी गिरावट जारी रही और पैकेज 0.81 अरब डॉलर का मिला ।
- पाकिस्तान को साल 2014 में अमेरिका से 1 अरब डॉलर का पैकेज मिला तो 2015 में ये बढ़कर 1.1 अरब डॉलर का हो गया।
- 2016 में पाक को अमेरिका से मिली आर्थिक पैकेज में झटका लगा। ये 1.1 अरब डॉलर से घटकर 0.78 अरब डॉलर हो गया। जबकि 2017 में ये आर्थिक पैकेज 0.83 अरब डॉलर का रहा।
- 2018 में पाक को अमेरिका से मिलने वाला पैकेज बीते साल की तुलना में आधा 0.42 अरब डॉलर रह गया। इस साल यानि 2019 में फिर पैकेज में आधे की कटौती हुई और ये 0.24 अरब डॉलर का रहा।
ऊर्जा व जल संकट से निपटने को दी जाती है मदद
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अक्तूबर, 2009 में अमेरिकी कांग्रेस ने ‘केरी लूगर बर्मन ऐक्ट’ पास किया था। इसे लागू करने के लिए सितंबर, 2010 में पेपा पर हस्ताक्षर किए गए। इसके तहत पाकिस्तान को पांच साल की अवधि में 7.5 अरब डॉलर की मदद दिए जाने की व्यवस्था की गई थी। इस अधिनियम को पाकिस्तान की आर्थिक संरचना में निवेश करने के मकसद से लाया गया था, जिसके तहत देश के ऊर्जा और जल संकट को दूर किया जाना था। आर्थिक मदद में कटौती से पहले 4.5 अरब डॉलर की धनराशि आवंटित की जानी थी, जो अब घटकर 4.1 अरब डॉलर पर पहुंच गई है।