उत्तर कोरिया ने बुधवार को दो मिसाइलों का परीक्षण किया । पूर्वी सागर के वानसान से ये दोनो मिसाइले दागी गई । यह ठीक तब हुआ है जब उत्तर कोरिया ने अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता की घोषणा की है ।
इसमें से एक मिसाइल जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र में जाकर गिरी । जापान ने इसे गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई है । ये मिसाइले जापान सागर से वानसान से दागी गई है ।
जापान के प्रधानमंत्री सिंजो आबे ने कहा कि टोक्यो राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक आयोजित करेगा । ताकि यह तय किया जा सके कि इसका जवाब कैसे दिया जाय । आबे ने कहा है कि बैलेस्टेकि मिसाइल का परीक्षण संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन करता है ।