साक्षी झा
कोरोना । ऐसी महामारी जिससे पुरा विश्व जूझ रहा है । पूरी दुनिया इस महामारी से बचने के लिए उपाय कर रही है, जान गवां रही है, युद्ध कर रही है वहीं महामारी से मरने वालों की तरफ कोई पलट के भी नहीं देख रहा । देख रहा तो बस मरने वालों की संख्या । इस महामारी से सबसे ज्यादा जो देश प्रभावित हुआ है वह है अमेरिका, जहां मरने वालों की संख्या 1 लाख पहुंच गई ।
अमेरिका के प्रतिष्ठित अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स (The New York Times) ने महामारी से मरने वाले लोगों को अनोखे रूप में श्रद्धांजलि दी है । रविवार को अखबार ने फ्रंट पेज पर COVID-19 से मरने वाले 1000 लोगों के नाम छापे हैं । समाचार पत्र में प्रकाशित 1,000 मृतकों के नाम अमेरिका में मारे गए कुल लोगों का 1 प्रतिशत है । खास बात ये है कि फ्रंट पेज पर किसी भी तरह के विज्ञापन, ग्राफिक्स या खबर प्रकाशित नहीं किए गए। श्रद्धांजलि देने के लिए इन 1000 मृतकों लोगों के नाम और उनके बारे में जानकारी शोक संदेश के रूप में दी गई है। उन्होंने 100,000 डॉट्स लगाने के बजाय लोगों का नाम लिखना चुना, क्योंकि डॉट से किसी को ये पता नहीं चल सकेगा कि ये लोग कौन थे और देश के लिए कितने मूल्यवान थे।
न्यू यॉर्क टाइम्स के इस सोच की पूरी विश्व में सराहना हो रही है । अपने लोगों को श्रद्धाजलि देने का इससे बेहतर नमूना कुछ और हो ही नहीं सकता । सच में यह बहुत ही अच्छी पहल रही न्यू यॉर्क टाइम्स की, इसके द्वारा एक अनोखी श्रद्धांजलि अर्पित की गई मृतकों को।