अमेरिका से तनाव के बीच उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन द्वारा अमेरिका को ‘गिफ्ट’ देने और अपने सैन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक कर उन्हें सशस्त्र बलों को और मजबूत करने का आदेश देने के बाद अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि उत्तर कोरिया अमेरिका के साथ क्या कर सकता है।
दरअसल, उत्तर कोरिया ने अमेरिका 31 दिसंबर तक अपने ऊपर लगे आर्थिक प्रतिबंधों को हटाने की समय सीमा दी थी। और अभी हाल ही में किम जोंग ने क्रिसमस गिफ्ट भी देने की बात कर दी थी।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस गिफ्ट का मतलब यह है कि यदि अमेरिका ने उनकी बातों को ध्यान नहीं दिया तो उतर कोरिया मिसाइल परीक्षण करने से नहीं चूकेगा।
प्रतिबंधों के बावजूद उत्तर कोरिया लगातार मिसाइल परीक्षण कर अमेरिका को धमकी देता रहा है। उत्तर कोरिया में मानवाधिकार हनन का मामला उठाए जाने पर वह लगातार अमेरिका को चेतावनी दे रहा है।
परमाणु निरस्त्रीकरण के मुद्दे पर उत्तर कोरिया ने अमेरिका पर दबाव बनाने के मकसद से इस वर्ष की समय सीमा तय की थी। उसने कहा था कि प्रतिबंधों में छूट नहीं मिली तो वह अगले वर्ष से अपनी रणनीति बदलेगा।