साक्षी झा
खबर चौकाने वाली है । एक दोस्त ने अपने करीबी दोस्त के साथ बड़ा घोटाला कर दिया और लाखो डॉलर की चपत लगा दी । ये व्यक्तिगत नहीं बल्कि देशों की बात हो रही है । पाकिस्तान के सबसे करीबी दोस्त चीन ने उनके ही घर में घुसकर उनके पीठ में खंजर घोपने का काम किया है ।
चीन के उद्योगपतियों ने पाकिस्तान को 630 मिलियन अमेरिकी डॉलर की चपत लगाई है । इतनी बड़ी रकम ये बताने के लिये काफी है कि चीन की प्लानिंग अपने ही दोस्त को दगा देने का था । चीन ने सीपीईसी (CPEC) प्रोजेक्ट के बहाने बड़े घोटाले को अंजाम दिया है । असल में चीन यह खेल इकनॉमिक कॉरिडोर के बहाने खेल रहा है ।
पाकिस्तान के साथ हुए घोटाले में दो चीनी बिजली उत्पादक हुआनेंग शेडोंग रुई ऊर्जा (एचएसआर) और पोर्ट कासिम इलेक्ट्रिक पावर कंपनी लिमिटेड भी शामिल हैं । यह खबर सामने आई है कि वो साल में 50-70% मुनाफा कमाते थे। इन कंपनियों पर पहले भी कई तरह के आरोप लगाए गए है और मानक प्रक्रिया के उल्लंघन करने के भी आरोप लगाए गए है।
कराची में उपभोक्ता 17.69 पाकिस्तान रुपए प्रति के हिसाब से बिजली का भुक्तान कर रहे है। इन सब के बावजूद अब यह नया घोटाला पाकिस्तान के लिए बहुत ही बड़ी आर्थिक तंगी होगी। खबर यह भी आ रही कि चीन, अपने दोस्त पाकिस्तान का ही बिजली चोरी कर रहा है।
विश्व में इनकी मित्रता किसी से छिपी नहीं है यही कारण है पाकिस्तान के प्रधान मंत्री, इमरान खान भी इस मसले पर कुछ नहीं कर सकते। वैसे भी डूबती अर्थव्यवस्था वाले इस देश में इतनी हिम्मत नही है कि वह चीनी कंपनियों पर एक्शन ले सकें ।
लेकिन यह तो अब आने वाला समय ही बताएगा कि दोस्ती अडिग रही या कड़वाहट आएगी । फिलहाल आने वाला समय पाकिस्तान सरकार के लिए बहुत ही चुनौती पूर्ण होने वाला है।