टाइम्स ऑफ इंडिया के इस खबर के मुताबिक पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कहा कि पिछली सरकारों को वो वादा नहीं करना चाहिए था, जिसे वो पूरा नहीं कर सकती थी।
खान ने विदेशी संबंधों की परिषद (सीएफआर) में यह भी कहा कि वे अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कम से कम ये उम्मीद करते हैं कि वो भारत से कर्फ्यू हटाने का आग्रह करें ।
पूर्व अमरीकी रक्षा सचिव जेम्स मैटिस ने हाल ही में टिप्पणी की थी कि वे पाकिस्तान को उन सभी देशों के बीच सबसे खतरनाक मानते हैं, जिनसे अभी तक उनका पाला पड़ा है। इस बारे में पूछे जाने पर इमरान ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि मैटिस पूरी तरह समझते हैं कि पाकिस्तान कट्टरपंथी क्यों बना।”
ख़ान ने कहा कि पाकिस्तान ने 11 सितंबर 2001 को अमरीका में अलकायदा के हमलों के बाद चरमपंथ के ख़िलाफ़ जंग में अमरीका का साथ देकर बड़ी भूल की।
ज्ञात हो कि अभी बीते दिनों ही इमरान खान अमेरिका गए हुए थे जहाँ एयपोर्ट पर उन्हे कोई भी अमेरिकी मंत्री रिसिव करने नहीं आया । जिसके कारण सोशल मीडिया पर उनकी बहुत किरकिरी हुई थी ।