उत्तरी क्रोएशिया के गांव में कई घर लावारिस पड़े हुए हैं. अपने गांव की जनसंख्या को बढ़ाने के लिये और नए नागरिकों को आकर्षित करने के लिये बेहद सस्ते दामों में घर बेचे जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो Legrad, क्रोएशियन क्षेत्र का दूसरा सबसे ज़्यादा आबादी वाले टाउन में1 Kuna (लगभग 12 रुपये) में घर मिल रहा है.
एक सदी पहले ऑस्ट्रो-हंगेरियन साम्राज्य के ख़त्म होने के बाद जनसंख्या में कमी आई है. टाउन के मेयर, Ivan Sabolic ने बताया, ‘कुछ ट्रांसपोर्ट कनेक्शन के साथ हम एक बॉर्डर टाउन बन कर रह गये. यहां की जनसंख्या में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है.’
हरे-भरे जंगलो, खेतों से घिरा हुआ ये टाउन हंगरी के बॉर्डर पर है. अभी इस टाउन में 2,250 लोग रहते हैं, 70 साल पहले यहां की आबादी अभी से दोगुनी थी. अपने टाउन की जनसंख्या बढ़ाने के लिये यहां के बाशिंदों ने 19 खाली घर और कन्सट्रक्शन साइट्स चिन्हित किये हैं. इन सब की क़ीमत 1 Kuna रखी गई है. अब तक 17 प्रॉपर्टीज़ बिक चुके हैं. घरों की हालात ठीक है लेकिन कुछ रिपेयर की ज़रूरत है, किसी घर में खिड़की नहीं है तो किसी में दरवाज़े.
टाउन की म्युनिसिपाल्टी ने मरम्मत के लिये 25000 Kuna तक देने का निश्चय किया है. अगर नये नागरिक प्राइवेट घर ख़रीदना चाहते हैं तो उन घरों की क़ीमत का 20% (35000 Kuna तक) टाउन के लोग देंगे.
बसने की कुछ शर्तें
Legrad में बसने की कुछ शर्तें भी हैं. जो यहां रहना चाहते हैं उनकी उम्र 40 से कम और वे आर्थिक रूप से स्वावलंबी होने चाहिये. इसके साथ ही यहां 15 साल तक रहने का कमिटमेंट भी करना होगा.
मीडिया में ख़बर आने के बाद रूस, युक्रेन, तुर्की अर्जेंटिना और कोलंबिया जैसे देशों से लोगों ने घर ख़रीदने की इच्छा ज़ाहिर की है. क्रोएशिया का इमिग्रेशन कम्प्लेक्स है इसलिय टाउन के लोगों ने ऑफ़र लोकल ही रखा है. Legrad में बसने को इच्छुक लोगों को कई रोज़गार के अवसर भी मिलेंगे. जैसे- फ़ूड प्रोसेसिंग, वुड प्रोसेसिंग और मेटल प्रोसेसिंग.