अमेरिका में वैज्ञानिकों ने सुपर कंप्यूटर की मदद से कोरोना वायरस को फैलने से रोकने वाले एक केमिलकल की खोज कर ली है। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में दुनिया में मौत का दूसरा नाम बन चुके कोरोना वायरस से लड़ने में बड़ी सफलता मिल सकती है और इसका वैक्सीन तैयार किया जा सकता है।
अमेरिका में दुनिया के सबसे तेज सुपर कंप्यूटर आईबीएएम के जरिए 77 ऐसे ड्रग केमिकल की खोज की गई है जो लोगों को कोरोना वायरस से पीड़ित होने से रोकने में सक्षम है।
शोधकर्ताओं ने 8000 तत्वों के यौगिकों के परीक्षण का विश्लेषण किया जो कोविड 19 यानी की कोरोना वायरस के जीव को बांधने में मदद करेंगे। इससे मानव शरीर की कोशिकाओं में इस वायरस के प्रसार को रोका जा सकेगा।
बता दें कि दुनिया भर में इस वायरस की वजह से अब तक 9 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं भारत में अब तक इससे 200 से ज्यादा मरीजों के संक्रमिति होने की पुष्टि हुई है जिसमें 32 विदेशी भी शामिल हैं। कोरोना वायरस की वजह से भारत मे अब तक चार लोगों की जान गई है।