अभी तक तो हमने यह सुना था कोरोना जैसी महामारी की चपेट में कई देशों की जनता तो है ही मगर कई मंत्रियों से लेकर कई सेलिब्रिटीज भी पॉजिटिव पाए गए मगर सबसे बड़ी बात यह है कि दुनिया के सबसे मशहूर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उनकी पत्नी महजबीन भी कोरोना पॉजिटिव की सूची में आ गए हैं । सूत्रों से पता चला है कि दाऊद इब्राहिम का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसके बाद अंडरवर्ल्ड डॉन के गार्ड और पर्सनल स्टाफ को क्वारंटाइन कर दिया गया है।
दाऊद के साथ ही उसकी पत्नी महजबीन को भी कोरोना हुआ है। दोनों को कराची के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। मीडिया रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है लेकिन पाकिस्तान की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि पाकिस्तान में काफी समय से दाऊद इब्राहिम अपने परिवार के साथ छुपकर रह रहा है. भारत ने कई बार इस बात के पुख्ता सबूत भी दिए हैं कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में है इसके बावजूद पाकिस्तान इस बात को मानने से इनकार करता रहा है. अभी वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की मदद से भारत में ड्रग्स और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी करता है। आरोप है कि उसने भारत में अन्य बम ब्लास्ट में भी पैसा लगाया है।
और पिछले कुछ समय में पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़े हैं और यहां कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 89 हजार को पार कर गई है। worldometers के आंकड़ों के अनुसार पाकिस्तान में इस घातक वायरस की चपेट में अब तक 89249 लोग आ चुके हैं, जबकि 1838लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं और 31198 लोग ठीक भी हुए हैं।