हुंडई । कार की दुनिया का बादशाह । इनके चाइना स्थित सयंत्र में एक साल में 14 लाख वाहन मैनयुफैक्चर होते हैं । लेकिन कल इसे अचानक से बंद करने का फैसला लिया गया । वजह कोई वैश्विक मंदी नहीं अपितु चीन में महामारी का रूप ले चुकि कोरोना वायरस है ।
चीन में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस सार्स से भी ज्यादा खतरनाक हो रहा है। कोरोना से मरने वालों की संख्या 636 पहुंच गई है, जबकि 31 हजार से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। चीन में सार्स से 800 लोगों की मौत हुई थी और करीब तीस हजार लोग इससे संक्रमित हुए थे। चीन में 17 साल पहले सार्स बीमारी से विकास दर पर भी काफी प्रतिकूल असर पड़ा था।
कोरोना वायरस के संक्रमण से उद्योग जगत भी प्रभावित होने लगा है। दुनिया में सर्वाधिक उत्पादन क्षमता वाला कार कारखाना शुक्रवार को अस्थायी तौर पर बंद हो गया। दक्षिण कोरिया की वाहन कंपनी हुंदै ने अपने विशाल उलसान संयंत्र का परिचालन रोक दिया है। चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण से औद्योगिक उत्पादन पर असर पड़ने के कारण वाहनों के कल-पुर्जों की कमी होने लगी है। इस संयंत्र की क्षमता सालाना 14 लाख वाहन बनाने की है। यह संयंत्र समुद्री तट पर स्थित है। इससे यह आसानी से कल-पुर्जों का आयात और तैयार वाहनों का निर्यात कर पाता है। चीन ने कोरोना के संक्रमण को और फैलने से रोकने के लिए कारखानों को बंद करने का आदेश दिया है।