दुनियाभर में लोग कोरोना वायरस से परेशान हैं और चीन अपने बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू कर चुका है। उसने दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण शुरू कर दिया है। यह स्टेडियम कमल के आकार का होगा।
प्रोफेशनल क्लब ग्वांगझू एवरग्रांडे यह स्टेडियम बना रहा है। इसे बनाने में करीब 13 हजार करोड़ रुपए की लागत आएगी। इस स्टेडियम में एक बार में 1 लाख लोग बैठ सकेंगे। यह स्टेडियम 2022 तक बनकर तैयार हो जाएगा। इस स्टे़डियम में 16 वीवीआईपी प्राइवेट रूम होंगे। 152 वीआईपी प्राइवेट रूम होंगे। फीफा एरिया और एथलीट एरिया होगा। इसके ग्राउंड ब्रेकिंग कार्यक्रम में 200 से अधिक ट्रक दिखाए गए। ये काम में लग चुके हैं।
स्टेडियम में मैच के कवरेज के लिए अलग तरह का मीडिया एरिया और प्रेस रूम तैयार किया जा रहा है। अभी प्रोफेशनल क्लब ग्वांगझू एवरग्रांडे के कोच हैं फाबियो कैनावारो। स्टेडियम के ग्राउंड ब्रेकिंग कार्यक्रम में ये भी मौजूद थे।
अभी दुनिया में सबसे बड़ा स्टेडियम स्पैनिश क्लब बार्सिलोना का कैंप नाउ स्टेडिम है। इसकी क्षमता 99,354 है। यह क्लब अभी दो और स्टेडियम बनाना चाहता है।