बीते शुक्रवार मेक्सिको की खाड़ी (Gulf of Mexico) के पास समंदर में अचानक से आग लग गया । पानी में आग की लपटें इस कदर फैल गई जैसे लगा पानी में आग लग गया हो । इस आग की तस्वीर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है । आइये जानते हैं क्यों हुआ ऐसा ।
दरअसल यहाँ एक अंडरवाटर गैस पाइपलाइन फट गई । पाइपलाइन फटने से यह आ लगी है । मेक्सिको के Yucatan Peninsula से कुछ ही दूरी पर लगी इस आग पर काबू पा लिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये आग 5:15 स्थानीय समय (09:00 GMT) के आस-पास लगी. आग पर पूरी तरह से काबू पाने में 10:30 बज गए. पानी में लगी आग बुझाने के लिए कई जहाज़ों से पानी छोड़ा जाने का दृश्य भी सामने आया.
78 मीटर की गहराई पर गैस लीक होने से आग लगी थी. इस घटना में किसी भी कर्मचारी के हताहत होने की ख़बर नहीं है.
2015 में मेक्सिको की खाड़ी स्थित, कंपनी Mexican Pemex के Abkatun A-Permanente प्लेटफ़ॉर्म के पास आग लगने से 4 लोग मारे गये और 16 लोग घायल हो गये थे. 300 से ज़्यादा लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया था. जनवरी, 2013 में कंपनी के मेक्सिको सिटी स्थित हेडक्वार्टर में विस्फोट हुआ और 37 लोग मारे गये थे.