साक्षी झा
कोरोना महामारी से बचने के लिए एक ही मूल मंत्र है, स्वस्थ रहे और बांकियों को भी स्वस्थ रहने की सलाह दे। उत्तर कोरिया में स्वस्थ रहने के लिए कुछ ऐसा ही उपाय किया जा रहा है। उत्तर कोरिया (North Korea) में लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए खास तरह की सब्जियां उगाई जा रही हैं, जिन्हें functional vegetables कहा जा रहा है । यह सब्जियां खाने से लोगों कि इम्यूनिटी सिस्टम स्ट्रॉन्ग होगी और इस महामारी में लोग स्वस्थ रहेंगे।
उत्तर कोरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी KCNA के एक वीडियो में इन सब्जियों के बारे में बताया गया है । वीडियो में दिखाया है कि प्योंगयांग वनस्पति विज्ञान संस्थान में काम करने वाले लोग किस तरह मिर्च और टमाटर जैसे पौधों की देखभाल कर रहे हैं । जो कि बहुत आम सब्ज़ी है। यह उपाय कारगर निकलेगा या नहीं यह तो आने वाला समय ही बतयेगा। फिलहाल तो इतना ही कह सकते हैं कि कोरोनो को हराना है तो इम्युनिटी को बढ़ाना पड़ेगा ।