खबर बिहार के सहरसा जिले की है । आप राजद के बिहार सरकार के पुर्व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह महिषी से आरजेडी के विधायक अब्दुल गफूर का दिल्ली स्थित एक अस्पताल में मंगलवार को नि/धन हो गया । विधायक जी लीवर कैं’सर से पीड़ित थे ।
उनके नि’धन के खबर से महिषी सहित पुरे सहरसा जिले में शोक की लहर दौर गई है । लोगों के तरफ से शोक संवेदना देने वाले का तांता लगा हुआ है ।
जानिये कौन है अब्दुल गफुर
अब्दुल गफूर का जन्म सहरसा जिले के एक छोटे से गांव में पांच मई, 1959 को हुआ था। उनके पिता का नाम मोहम्मद जमाल था। साल 1974 में मात्र 15 वर्ष की आयु में वह राजनीति में प्रवेश कर गये थे। साल 1995 में वह जेडीयू के टिकट पर महिषी से चुनाव लड़े थे। हालांकि, साल 1997 में वह आरजेडी में शामिल हो गये थे। इसके बाद साल 2000, 2010 और 2015 में महिषी से चुनाव जीते थे। हालांकि, 2005 में उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। मास्टर की डिग्री हासिल करने के बाद पीएचडी करनेवाले अब्दुल गफ्फूर 20 नवंबर, 2015 से 26 जुलाई 2017 तक बिहार सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री भी रहे ।
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री अब्दुल गफूर के नि’धन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है । मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि वे एक प्रख्यात राजनेता एवं प्रसिद्ध समाजसेवी थे । उनके नि’धन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है । मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि वे उन्हें जन्नत में अहम मकाम अता करे और उनके परिवार वालों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की ताकत दें । साथ ही मुख्यमंत्री ने अब्दुल गफूर का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किये जाने की घोषणा की है।