तमाम न्यूज चैनलों में झूठी खबर फैलाने का सबसे बड़ा काम ज़ी न्यूज़ ग्रुप कर रहा है। जी न्यूज और इसके सहयोगी चैनल लगातार धर्म विशेष के खिलाफ ख़बर चलकर टीआरपी का खेल खेल रहे है अब इन चैनलों की पहचान होने लगी साथी साथ हमें यह भी पता लगता जा रहा है कि कौन कौन से चैनल टीआरपी की होड़ में झूठी खबरें समाज के सामने परोस रहे हैं और नफ़रत फैला रहे हैं।
इसी बीच तबलीगी जमात को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर अफवाहों का माहौल गर्म है यूपी पुलिस भी इन झूठे चैनलों की खबरों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं और लगातार ट्विटर पर उनको जवाब दे रही है हाल ही में ज़ी न्यूज़ ग्रुप के जी उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश टि्वटर हैंडल से एक झूठी खबर प्रसारित की गई जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने उस पर कड़ा बयान जारी कर आपत्ति जताई।
न्यूज चैनल “ज़ी न्यूज़” को पुलिस ने ट्वीटर पर ही लताड़ लगाई और ट्वीट डिलीट करने को कहा। जिसके बाद जी न्यूज़ ने फौरन ट्वीट को डिलीट कर दिया है ।