पूरी दुनिया कोरोना वायरस (Coronavirus) से परेशान है, वहीं दूसरी तरफ भारत के रेलवे प्लेटफॉर्म पर एक महोदय का कोरोना वायरस को लेकर यह बर्ताव देखने के बाद आप अपना सिर तो जरूर पीट लेंगे।
मशहूर कवि और लेखक कुमार विश्वा स ने एक वीडियो अपने ट्वीटर अकांउट पर साझा किया है, जिसमें सरकारी कर्मचारी की लापरवाही साफ दिख रही है । उन्होअने लोगों से अपील भी की है कि सर्तक रहिये तभी बच पाएंगे ।
देश के सबसे बड़े संक्रमण प्रोन ट्रांसपोर्ट सिस्टम रेलवे पर #Covid_19 की सरकारी कर्मचारी द्वारा जाँच का ये वीडियो किसी ने भेजा है ! तभी बार-बार कह रहा हूँ, देश और स्वयं को बचाना है तो आत्म अनुशासन से बचा लीजिए ! सरकारों की सोच और क्षमता सीमित है ! वो इस दैत्य से नहीं बचा पाएगी ? pic.twitter.com/tSE1ZRiBIm
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 21, 2020
एक तरफ केंद्र सरकार से लेकर तमाम राज्य सरकारें आए दिन कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में ठोस और बड़े कदम उठा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ भारत में ऐसी भी जगह है जहां इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। एक रिपोर्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो ट्वीट किया है. यह वीडियो देखने के बाद आप एक पल के लिए सोच में जरूर पड़ जाएंगे कि जिस वायरस से पूरी दुनिया खौफ में है, उसे लेकर यह व्यक्ति कितना लापरवाह है।