उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रवासी मजदूरों के लिये दिन रात एक किये हुए है । उन्होने न केवल क्वारंटीन सेंटर में बेहतरीन व्यव्सथा की अपितु प्रवासी मजदूरों को धड़ाधड़ रोजगार देना भी शुरू कर दिये हैं । और सबसे कमाल की बात ये है कि महज चार दिनों में उन्होने 15 लाख नए श्रमिकों को रोजगार दिया है ।
यूपी में इस समय 57 लाख से ज्यादा मनरेगा मजदूर काम कर रहे हैं। इन आंकड़ों ने यूपी को देश का पहला राज्य बना दिया है, जहां मनरेगा के तहत एक दिन में 57 लाख मजदूर काम पर लगे हैं। दूसरी ओर अधिकांश प्रवासी श्रमिकों के लौट आने के बाद प्रदेश में कोरोना का प्रकोप भी अब कम होता जा रहा है।
मनरेगा में दूसरे नंबर पर राजस्थान है। राजस्थान में 53 लाख मजदूर मनरेगा के तहत रोजगार से जुड़े हैं। 4 दिन पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीटिंग के दौरान ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया था कि मनरेगा के तहत अधिक से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ा जाये। इस मीटिंग के ग्राम्य विकास विभाग ने तय किया कि सीएम योगी द्वारा सोमवार 15 जून से घोषित रोजगार पखवाड़े के दिन तक 15 लाख नए मजदूरों को मनरेगा के तहत काम दे दिया जायेगा।
मनरेगा के तहत प्रदेश में 57 लाख 12 हजार श्रमिकों को कार्य मिला जो, वर्तमान में देश में सर्वाधिक है।
सभी औद्योगिक इकाइयों का सर्वे कराते हुए इन इकाइयों में रोजगार की आवश्यकता का आंकलन किया जाए: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी pic.twitter.com/7lhftcnSTQ— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) June 15, 2020
उस दिन मनरेगा के तहत राज्य में 42 लाख श्रमिक काम पर लगे थे। मीटिंग के बाद 12 जून को मनरेगा के तहत राज्य में 112021 श्रमिक, 13 जून को 335385 श्रमिक, 14 जून को 441094 श्रमिक और 15 जून को 609686 नये श्रमिकों को मनरेगा के तहत रोजगार से जोड़ा गया। इन चार दिनों में ही ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों ने 14 लाख 98 हजार 186 नए मजदूरों को काम देने में सफलता हासिल की।
ग्राम्य विकास विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह का कहना है – मनरेगा के तहत अभी और बड़ी तादाद में मजदूरों को काम दिया जाएगा। प्रवासी मजदूरों को भी मनरेगा से रोजगार देने का काम यु’द्धस्तर पर चल रहा है। जानकारी के अनुसार, देश में सोमवार को मनरेगा के तहत काम में लगे श्रमिकों में से 18 फीसदी श्रमिक यूपी में काम पर लगे थे। दूसरे नंबर पर 17 फीसदी मजदूरों के साथ राजस्थान रहा।
योगी जी ने यह कमाल महज चंद दिनों के अंदर किया है । योगी जी के इस तक्षण फैसले ने न केवल देश में उनका सीना चौड़ा कर दिया है । आज चारो तरफ योगी जी की वाहवाही हो रही है ।