कानपुर प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता के परिजन ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मनीष गुप्ता की पत्नी, पिता, बेटे की मुलाकात विधायक सुरेंद्र मैथानी ने सीएम से कराई।
परिजनों की मांग से संबंधित एक लिखित पत्र विधायक ने सीएम योगी को मंच पर ही दे दिया। जिसमें उनकी प्रमुख मांगे थी। मुख्यमंत्री ने उनकी पत्नी से कहा की पूरी सरकार आपके साथ है। अपराधी कोई भी हो, अपराधी अपराधी होता है और उसके प्रति प्रदेश सरकार कठोर कार्रवाई, जीरो टॉलरेंस नीति के अंतर्गत ही सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। कोई भी अपराधी बच नहीं पाएगा।
मुख्यमंत्री योगी ने उनकी एजुकेशन पूंछकर केडीए वीसी को बुलाकर केडीए में ओएसडी के पद पर नियुक्त करने का निर्देश दिया। साथ ही 10 लाख के अलावा भी, मुआवजा राशि को भी बढ़ा कर देने की बात कही। केस ट्रांसफर को लेकर सीएम ने कहा कि हमें कोई आपत्ति नहीं। आप लोग सीबीआई जांच चाहे तो हम सीबीआई जांच के लिए भी से संस्तुति कर देंगे। इसके अलावा भी आगे भी यदि किसी प्रकार की कठिनाई होती है तो हमारे विधायक के माध्यम से हमें दे दीजिएगा। हम और हमारी सरकार आपके साथ हैं।
केस ट्रांसफर को लेकर कानपुर में इसकी एक कमेटी बनाकर के अलग से इसकी अभिलंब जांच करेगी और उस आधार पर और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। इस पर किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जायेगा। कानून संवत हर हाल में कार्रवाई सुनिश्चित होगी। सूबे के मुखिया ने कहा कि कल ही जब विधायक ने आपके यहां से फोन मुझे किया था। मैंने तुरंत विधायक से कहा था कि मेरी इच्छा थी आप लोगों से मिलना। और इसके मैंने निर्देश भी जारी कर दिए थे और विधायक के सज्ञान में दे दिया था।