आज यूपी बोर्ड का रिजल्ट आ गया । परिणाम काफी सकारात्मक रहा । मैट्रिक में जहाँ 83.31% छात्र पास रहें वहीं लड़कों का रिजल्ट 79.88% और लड़कियों का रिजल्ट 87.29% रहा । इंटर में यही आंकड़ा 74.63% रहा । जहाँ लड़कियों का पास प्रतिशत 81.96% और लड़कों का 68.88% है। इन सबसे इतर जो बड़ी बात हुई वो ये कि योगी सरकार ने घोषणा की है कि टॉपरों को न केवल एक लाख रूपये नगद इनाम स्वरूप दिया जाएगा बल्कि उन्हे एक-एक लैपटॉप भी सरकार के तरफ से दिया जाएगा ।
हाईस्कूल में बड़ौत, बागपत की रिया जैन 96.67% के साथ टॉपर रही हैं। अभिमन्यु वर्मा बाराबंकी के 95.83% के साथ सेंकड टॉपर। बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह 95.33% के साथ तीसरे पर। इंटर में बागपत के अनुराग मलिक 97% अंक के साथ टॉपर हैं।
प्रयागराज के प्रांजल सिंह 96% के साथ सेकंड स्थान पर आए हैं। औऱया के उत्कर्ष शुक्ला 94.80% के साथ थर्ड टॉपर हैं। लखनऊ में आयोजित पत्रकार वार्ता में उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि इस बार टॉपरों को हम एक लाख रुपये और लैपटाप देंगे।
हाईस्कूल की टॉपर रिया जैन भारतभूषण की बेटी हैं। वह हिलवाड़ी गांव की रहने वाली हैं। उनके पिता चुनरी बनाने का काम करते हैं। वह परीक्षा की तैयारी के दौरान 14-15 घंटे तक पढ़ाई करती थी। रिया ने बताया कि वह सुबह चार बजे उठकर पढ़ाई शुरू कर देती थी। उन्होंने कहा कि मेरी इस सफलता में माता-पिता के साथ साथ अध्यापकों ने भी पूरा सहयोग दिया। रिया ने बताया कि घर में मेरे से कोई काम नहीं कहता था। रिया बताती हैं कि प्री बोर्ड परीक्षा से उन्हें बहुत फायदा हुआ। रिया बताती है स्कूल में सभी चीजें स्पष्ट करके पढ़ाई जाती थी। इसका भी परीक्षा में फायदा मिला।
बाड़ौत जिले के अनुराग मलिक को इंटरमीडिएट में 97 फीसदी अंक मिले हैं। इससे उन्होंने प्रदेश में इंटर की परीक्षा में टॉप किया। अनुराग मलिक ने कहा- मेरे टीचरों के साथ-साथ परिजनों का बहुत योगदान रहा। मैंने बहुत मन लगाकर पढ़ाई की थी। परिजनों ने पढ़ाई के दौरान मेरा ध्यान रखा। कब क्या पढ़ाना है, उन्होंने इसका पूरा टाइम टेबल बनाया।