पिछले साल कार और उससे पिछले अपने कर्मचारियों को फ्लैट देने वाला ये कारोबारी इस साल मंदी की मार से परेशान है । पिछले साल भी गुजराती मूल के कारोबारी ढोलकिया ने अपने 600 कर्मचारियों को दीवाली के मौके पर तोहफे में कार गिफ्ट की थी। ढोलकिया हरि कृष्णा एक्सपर्ट्स के चेयरमैन हैं जो कई देशों डायमंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट करती है।
टीओआई के मुताबिक सावजी ढोलकिया ने गुजरात के अमरेली जिले के दुधाला गांव से पढ़ाई की और 13 साल की उम्र में स्कूल छोड़ने के बाद अपने चाचा के डायमंड बिजनेस में हाथ बंटाना शुरू किया। 10 साल तक कड़े संघर्ष के बीच उन्होंने बहुत कुछ सीखा और 1991 में हरी कृष्णा एक्सपोर्ट्स की शुरुआत की। तबतक डायमंड कारोबार के हर गुर सीख चुके थे ढोलकिया लिहाजा उन्होंने अपनी अलग कंपनी बनाके बिजनेस करने की ठानी।
सुरत डायमंड एसोसियेशन के अधिकारियों के मुताबिक सूरत में बीतें कुछ महीनों में करीब 20 प्रतिशत डायमंड युनिट में करीब 20 प्रतिशत डायमंड युनिट में काम ठप पड़ चुका है । इसके पीछे खनन कंपनियों द्वारा मोटे तौर पर रेट में वृद्धि और पोलिश डायमंड के रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है ।