दिल्ली पुलिस कमिश्नर (Delhi Police Commissioner) अमूल्य पटनायक (Amulya Patnaik) को अपने ही पुलिसकर्मियों के विरोध का सामना करना पड़ा। मंगलवार को हजारों पुलिसकर्मी दिल्ली के पुलिस हेडक्वॉर्टर पहुंच गए। पुलिसवाले नारे लगा रहे थे- पुलिस कमिश्नर कैसा हो, किरण बेदी (Kiran Bedi) जैसा हो। इन्होंने अपने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं, जिसमें लिखा था- मैडम वी नीड यू।
दिल्ली आईटीओ के पास पुलिस हेडक्वॉर्टर पर जमा हुए पुलिस वाले कह रहे थे कि उन्हें किरण बेदी जैसा पुलिस कमिश्नर चाहिए। पुलिस कमिश्नर को नाराज पुलिसवालों को मनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी।
पुलिस फोर्स में ऐसे नजारे कम ही दिखने को मिलते हैं, जब पुलिसकर्मी अपने ही सीनियर से नाराज दिखते हों। पुलिसवालों और वकीलों के बीच तीसहजारी कोर्ट में झड़प के बाद मामले को जिस तरह से लिया गया, उससे अपने सीनियर अधिकारियों से पुलिसवाले नाराज हैं।
पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक के सामने पुलिसवाले नारे लगाते रहे- हमें इंसाफ चाहिए। अमूल्य पटनायक बार-बार उन्हें शांत रहने की अपील करते दिखे। जब कहा गया कि पुलिसवालों को अनुशासित रहना चाहिए और उन्हें ज्यूडिशियल इंक्वॉयरी का इंतजार करना चाहिए, तो वो एक बार फिर किरण बेदी के नाम के नारे लगाने लगे।
Delhi Police personnel hold placard with a picture of former Delhi Special CP, Kiran Bedi that reads “We need you”, outside the Police Head Quarters (PHQ) in ITO. They are protesting against the clash that broke out between police & lawyers at Tis Hazari Court on 2nd November. https://t.co/503H4UeQCF pic.twitter.com/EpNKvvrXsM
— ANI (@ANI) November 5, 2019
दिल्ली पुलिस कमिश्नर (Delhi Police Commissioner) अमूल्य पटनायक (Amulya Patnaik) को अपने ही पुलिसकर्मियों के विरोध का सामना करना पड़ा। मंगलवार को हजारों पुलिसकर्मी दिल्ली के पुलिस हेडक्वॉर्टर पहुंच गए। पुलिसवाले नारे लगा रहे थे- पुलिस कमिश्नर कैसा हो, किरण बेदी (Kiran Bedi) जैसा हो। इन्होंने अपने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं, जिसमें लिखा था- मैडम वी नीड यू।
दिल्ली आईटीओ के पास पुलिस हेडक्वॉर्टर पर जमा हुए पुलिस वाले कह रहे थे कि उन्हें किरण बेदी जैसा पुलिस कमिश्नर चाहिए। पुलिस कमिश्नर को नाराज पुलिसवालों को मनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी।
पुलिस फोर्स में ऐसे नजारे कम ही दिखने को मिलते हैं, जब पुलिसकर्मी अपने ही सीनियर से नाराज दिखते हों। पुलिसवालों और वकीलों के बीच तीसहजारी कोर्ट में झड़प के बाद मामले को जिस तरह से लिया गया, उससे अपने सीनियर अधिकारियों से पुलिसवाले नाराज हैं।
पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक के सामने पुलिसवाले नारे लगाते रहे- हमें इंसाफ चाहिए। अमूल्य पटनायक बार-बार उन्हें शांत रहने की अपील करते दिखे। जब कहा गया कि पुलिसवालों को अनुशासित रहना चाहिए और उन्हें ज्यूडिशियल इंक्वॉयरी का इंतजार करना चाहिए, तो वो एक बार फिर किरण बेदी के नाम के नारे लगाने लगे।
31 साल पुराने मामले से जुड़ा है किरण बेदी का नाम
पुलिसवालों के किरणबेदी को लेकर नारे लगाने के पीछे 31 साल पुराना एक ऐसा ही मामला है। एक ऐसे ही मामले में वकीलों के साथ किरण बेदी ने सख्ती दिखाई थी। 1988 में किरण बेदी के नॉर्थ दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर रहते हुए एक ऐसा ही वाकया पेश आया था।