आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने सोशल मीडिया पर एक बयान दिया और बवाल मच गया है। दरअसल मोहन भागवत ने कहा कि जो हिन्दू ये कहते हैं कि मुसलमानों को यहाँ नहीं रहना चाहिये वो हिन्दू नहीं है । मोहन भागवत ने ये भी कहा कि हिन्दू और मुसलमान का DNA एक ही है । मोहन भागवत के इस बयान के बाद सोशल मीडिया में बवाल मच गया है । लोग ब्राह्मणों के DNA पर सवाल करने लगे हैं । सोशल मीडिया पर खबर लिखे जाने तक 30 हजार से ज्यादा ट्वीट हो चुका है ।
भागवत ने कहा था हिंदू-मुस्लिम एकता भ्रामक
भागवत ने कार्यक्रम में कहा कि हिंदू-मुस्लिम एकता की बातें भ्रामक हैं। यह दोनों अलग नहीं है बल्कि एक हैं। उन्होंने कहा कि पूजा पद्धति के आधार पर लोगों के बीच में अंतर नहीं किया जा सकता। आरएसएस प्रमुख ने कहा कि हम पिछले 40 हजार साल से एक पूर्वजों के वंशज हैं। यह सिद्ध हो चुका है। सभी लोग पहले से ही एकजुट है।
इन मौके पर हो चुका है डीएनए का जिक्र-
साल 2015 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुजफ्फरपुर में एक रैली के दौरान नीतीश कुमार की ओर इशारा करते हुए कहा था कि उनके डीएनए में ही शायद गड़बड़ है।
साल 2016 में मध्य प्रदेश में भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने राहुल गांधी पर विवादित टिप्पणी करते हुए उन्हें आतंकवादी कह दिया था व कहा थी उनके डीएनए काटेस्ट होना चाहिए।
इसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने राहुल गांधी को लेकर कहा था कि मुस्लिम बाप व विदेशी ईसाई मां का बेटा ब्राह्मण कैसे हो सकता है?