टोक्यो ओलंपिक । हॉकी ने आज सभी भारतीय के अंदर जोश भर दिया है । भारतीय हॉकी टीम ने अपने शानदार खेल से सबका दिल जीत लिया है । भले ही सेमीफाइनल मुकाबले में पुरुष हॉकी टीम को हार का सामना करना पड़ा । मगर, जिस तरह से वो महिला टीम के साथ सेमीफाइनल तक पहुंची वो सुखद रहा। भारतीय हॉकी टीम के इस प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और उनकी सरकार की खूब चर्चा हो रही है । लोग हैशटैग #ThankYouNaveenPatnaik के साथ ट्वीट कर रहे हैं । आईये जानते हैं नवीन पटनायक ने ऐसा क्या कर दिया कि पूरा भारत उनके साथ खड़ा हो गया है ।
दरअसल, आमतौर पर ओलंपिक जैसे बड़े खेलों में टीमों को कॉरपोरेट कंपनिया ही स्पॉन्सर करती है, लेकिन भारतीय हॉकी के केस में कुछ अलग हुआ। पुरुष और महिला हॉकी टीम को कोई कॉरपोरेट नहीं, बल्कि नवीन पटनायक वाली ओडिशा की सरकार स्पॉन्सर कर रही है। यही कारण है कि आम से लेकर खास तक की जुबान पर ओडिशा और उसके मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का नाम है।
जानकारी के मुताबिक नवीन पटनायक को हॉकी से विशेष प्रेम है। वो खुद भी स्कूल के दिनों में गोलकीपर रह चुके हैं। शायद यही कारण रहा कि उन्होंने हॉकी टीम को स्पॉन्सर करने का फैसला किया। बता दें, ओडिशा पहला राज्य है, जो इस तरह किसी टीम को वित्तीय सहायता देने के लिए आगे आया है। फरवरी 2018 में ही ओडिशा सरकार मुंबई में आयोजित एक समारोह के दौरान हॉकी टीम की आधिकारिक स्पॉन्सर बन गई थी। और राज्य सरकार ने भारतीय हॉकी टीम पर करीब 150 करोड़ रुपए का निवेश किया है।