आज प्रधानमंत्री मोदी ने लिट्टी चोखा का स्वाद चख लिया । राजपथ पर लगे हुनर हाट में उन्हो ने इसका लुफ्त लिया । लिट्टी चोखा के साथ उन्होाने कुल्हदड़ वाली चाय का आनंद लिया ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ओर से आयोजित ‘हुनर हाट’ का बुधवार को दौरा किया और देश के कोने-कोने से आए कारीगरों, शिल्पकारों एवं दस्तकारों के उत्पादों की तारीफ करते हुए कहा कि मंत्रालय के इस प्रयास से बहुत सारे लोगों को बाजार उपलब्ध हुआ है।
Had tasty Litti Chokha for lunch along with a hot cup of tea… #HunarHaat pic.twitter.com/KGJSNJAyNu
— Narendra Modi (@narendramodi) February 19, 2020
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहारी व्यंजन लिट्टी-चोखा दुकान पर भी गए। यहां पर उन्होंने लिट्टी- चोखा और कुल्हड़ चाय का स्वाद लिया।
राजपथ पर लगा है हुनर हाट
पीएम मोदी इंडिया गेट के निकट राजपथ पर लगे ‘हुनर हाट’ में पहुंचे और वहां के विभिन्न स्टॉल में मौजूद उत्पादों को देखा। उनके साथ अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी मौजूद थे। इस दौरान पीएम मोदी कुछ संगीत वाद्य यंत्रों पर हाथ भी आजमाए।