ओडिशा का शहर पुरी। यहां झादेश्वरी मंदिर के पास एक सरकारी क्वार्टर है। वहां एक महिला का पुलिसकर्मी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर गैंगरेप किया। पीड़िता ने बताया कि वो नाबालिग है, तो पुलिस ने उसी मुताबिक आरोपियों पर केस दर्ज किया है। उसका मेडिकल करवाया जा चुका है। पुलिस रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़िता ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। जब वो नीमपाड़ा बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही थी, तभी ये चारों वहां आए और उसे घर छोड़ने की बात करने लगे। इस मामले में पीड़िता ने खुद बताया-
मैं भुवनेश्वर में रहती हूं। वहां से अपने गांव बस से लौट रही थी। नीमपाड़ा बस स्टैंड पर कुछ खाने के लिए उतरी और इसी बीच में मेरी बस मिस हो गई। बाद में मैं वहीं खड़ी होकर बस का इंतजार करने लगी। तभी एक आदमी आया और खुद को पुलिसवाला बताने लगा। उसने अपना पुलिस वाला आई-डी कार्ड भी दिखाया और घर छोड़ने के लिए कहने लगा। जब मैंने मना किया, तो तीन लोग और आ गए। उन्होंने मुझे जबरन कार में बिठाया और पुरी के किसी गवर्मेंट क्वार्टर के पास ले गए। फिर दो लोगों ने क्वार्टर को बाहर से लॉक कर दिया। और दो लोग अंदर थे, जिन्होंने मेरा रेप किया। उसके बाद वो लोग शराब पीकर सो गए थे। तब मैंने खिड़की से किसी व्यक्ति को बुलाया और बचाने के लिए कहा। उन्होंने मुझे बचाया, मैं वहां से निकली और साथ में मैंने आरोपी के पास से उसका पर्स और आई-डी कार्ड ले लिया था। फिर वहां पुलिस स्टेशन गई। जहां पूरी बात बताई।
सेंट्रल रेंज के DIG आशीष कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत दर्ज की जा चुकी है। मुख्य आरोपी जीतेंद्र सेठी को गिरफ्तार भी किया जा चुका है, जो एक्स पुलिस कॉन्सटेबल था। उससे पूछताछ की जा रही है। DIG का कहना है कि जितेंद्र को कुछ दिन पहले ही किसी कारण से निलंबित कर दिया गया था। बाकी के तीन आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए दो टीमें भी बनाई गईं हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
वहीं, SP उमाशंकर दास का कहना है कि वो इस मामले को काफी गंभीरता से ले रहे हैं, जबसे पीड़िता ने पूर्व पुलिसकर्मी पर आरोप लगाए हैं। आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पीड़िता का बयान महिला कॉन्सटेबल और महिला DSP ने रिकॉर्ड कर लिया है,और उसकी काउंसलिंग की जा रही है।
उमा, वाया लल्लनटॉप