देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के प्रसार को रोकने के लिए केंद्र सरकार (Modi Government) ने 25 मार्च से 14 अप्रैल तक 21 दिन का लॉकडाउन (Lockdown) लगाया हुआ है। मौजूदा वक्त में देश में कोरोना संक्रमण (Covid 19) के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। कल यानी 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) देशवासियों को फिर से संबोधित करने वाले हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि लॉकडाउन (India Lockdown) को आगे बढ़ाया जा सकता है। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत को लॉकडाउन को लेकर एक 3L फॉर्मूले का सुझाव दिया है। माना जा रहा है कि देश में इसी फॉर्मूले की तर्ज पर लॉकडाउन पार्ट 2 लगाया जा सकता है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के डेविड नाबरो के मुताबिक, लॉकडाउन 2।0 या लॉकडाउन पार्ट 2 में लोगों की इनकम के बारे में सोचने की जरूरत होगी। ऐसा इसलिए करना होगा क्योंकि इससे लोगों को कम से कम नुकसान हो।
ये है WHO का सुझाया गया 3L फॉर्मूला
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने लॉकडाउन पार्ट 2 के लिए 3L फॉर्मूले के बारे में बताया है। 3L यानी लाइफ, लाइवलीहुड और लिविंग। WHO के डॉ। नाबरो के मुताबिक लॉकडाउन के दूसरे पार्ट में सरकार को जीवन, अजीविका और जीने के तरीकों पर ध्यान देना होगा। पीएम मोदी ने भी कहा था कि हमें जान और जहान दोनों की तरफ देखकर चलना है।
WHO ने कही ये बात
नाबरो ने कहा, ‘हम भारत के लोगों द्वारा की गई कार्रवाई का पूरा समर्थन करते हैं। हमारे पास विस्तृत जानकारी नहीं है लेकिन हम समझते हैं कि लॉकडाउन के जरिए कोरोना के प्रकोप को रोका जा सकता है।’ लॉकडाउन पार्ट 2 वह चरण होता है, जब अधिक जोखिम वाले इलाकों की पहचान की जाती है। नाबरो ने कहा है कि इस लॉकडाउन को पहले से अधिक सख्त बनाते हुए उस पर अधिक ध्यान केंद्रित करना होगा और आंकड़े जुटाने होंगे।
कल देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल यानी कल सुबह 10 बजे देश को एक बार फिर से संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस संबोधन में लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का ऐलान कर सकते हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। ये चौथी बार होगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस के मसले पर देश से सीधे बात करेंगे। इससे पहले उन्होंने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू, 21 दिनों के लॉकडाउन और फिर दीया जलाने की अपील के लिए राष्ट्र को संबोधित किया था।