लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है. ग्रीन ज़ोन और ऑरेंज ज़ोन में काफी राहत दे दी गई है. हालांकि, रेड ज़ोन में अभी भी सख्ती है. इन सबके बीच ई-कॉमर्स वेबसाइट्स का व्यापार फिर से शुरू हो गया है. ये उन सामानों के ऑर्डर भी लेने लगे हैं जो बेहद जरूरी सामान की लिस्ट में नहीं आते. फ्लिपकार्ट ने 4 मई से ग्रीन और ऑरेंज ज़ोन में रहने वाले लोगों से ऑर्डर्स लिये. साथ ही ये भी बताया कि लॉकडाउन के दौरान लोग उनके पोर्टल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च कर रहे हैं.
‘इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लिपकार्ट ने लॉकडाउन के दौरान सर्च किए गए प्रोडक्ट्स का डाटा निकाला. पता चला कि लॉकडाउन में लोगों ने सबसे ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को सर्च किया है. इसमें मोबाइल फोन, लैपटॉप और ट्रिमर शामिल हैं.
ट्रिमर ने जमकर छलांग लगाई
सर्च किए गए टॉप-10 प्रोडक्ट्स का पता किया. मालूम चला कि मोबाइल फोन को सबसे ज्यादा लोगों ने सर्च किया है. ट्रिमर (शेविंग मशीन) भी टॉप-10 सर्चिंग आइटम्स में शामिल है. फ्लिपकार्ट ने बताया कि अप्रैल की शुरुआत से अब तक ट्रिमर की खोज लगभग 4.5 गुना बढ़ गई है. साड़ियों की सर्चिंग भी 1.8 गुना बढ़ी है.
अब चूंकि ज्यादातर लोग घर से काम कर रहे हैं, तो ऐसे में हेडसेट्स को भी काफी ज्यादा लोगों ने खोजा है. इसकी सर्चिंग 200 फीसद बढ़ी है. कंपनी का कहना है कि शायद घर के शोरगुल के बीच लोग अपनी शांत जगह खोजने की कोशिश में थे.
इन सबके अलावा गैस चूल्हों, पंखों और एसी की सर्चिंग भी दोगुनी हुई है. फ्लिपकार्ट का कहना है कि शायद गर्मी आ गई है, इसलिए लोग पंखे और एसी खोज रहे हैं.
फ्लिपकार्ट ने केवल सर्च किए गए आइटम्स बताए हैं, इसका ये मतलब नहीं है कि लोग इन्हीं सारे आइटम्स को खरीद रहे हैं.
अन्य हवाबाज़ी के लिए हमारे सोशल मीडिया को लाइक और फॉलो करना न भूलें ।
फेसबूक – https://www.facebook.com/HawaBaazMedia
ट्विटर – https://www.twitter.com/HawaBaazMedia
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/HawaBaazMedia
यूट्यूब – https://www.youtube.com/channel/UCEGUwhRTluqkSMMxRxLXUQw
व्हाट्सएप्प – https://chat.whatsapp.com/HpqOnPPfBAF4tXhwARjY0L