कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी अपने एक विवादित बयान को लेकर एक बार फिर से बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं। बीजेपी के नेता उनके बयान को लेकर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दरअसल राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में भारत को रेप कैपिटल कह दिया जिसको लेकर राजनीति तेज हो गई है। बीजेपी लगातार उनपर निशाना साध रही है।
अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के चार दिवसीय दौरे के अंतिम दिन राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘भारत दुनिया के रेप कैपिटल के रूप में जाना जाता है। दूसरे देश पूछ रहे हैं कि क्यों भारत अपनी बहन-बेटियों की सुरक्षा नहीं कर पा रहा है। एक भाजपा विधायक ने महिला का बलात्कार किया, लेकिन प्रधानमंत्री इस पर एक शब्द भी नहीं बोलते हैं।’
पीएम क्यों हैं मौन
राहुल गांधी ने अपने संबोधन के दौरान रेप और हत्या के आरोपी भाजपा के विधायक कुलदीप सेंगर को लेकर सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि पीएम इस मामले में मौन क्यों हैं।
बीजेपी ने जताई कड़ी प्रतिक्रिया
वहीं राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। बीजेपी ने उनके बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हाल में महिलाओं के खिलाफ हुईं जघन्य घटनाओं ने देश को चौंकाने का काम किया है। लेकिन राहुल और प्रियंका इन घटनाओं को अपनी राजनीति के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा ने कहा, “भारत को ‘रेप कैपिटल’ के तौर पर ठहराना गलत है। यह देश को अपमानित करने की कोशिश है। आपको हमारी सरकार पसंद नहीं, यह मालूम है। लेकिन इस प्रकार से ‘देश’ शब्दावली का प्रयोग करना गलत है और हम इसकी निंदा करते हैं।”