बेगूसराय । केंद्रीय मंत्री व क्षेत्रीय सांसद गिरीराज सिंह ने कहा है कि वो गांधी के सपनों को पूरा करने में लगे हैं। बेगूसराय में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि गांधीजी सदैव से ही छोटा परिवार सुखी परिवार के पक्षधर रहे थे. आज जब देश में जनसंख्या विस्फोट जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है, तो हम सबों को जागृत होकर जनसंख्या नियंत्रण कानून हेतु संकल्प लेना होगा. जिससे आने वाली पीढ़ियां सुरक्षित जीवन यापन कर सकेगी. साथ ही प्राकृतिक संसाधनों का पर्याप्त उपयोग कर पायेगी. जनसंख्या न केवल मानवीय जीवन को प्रभावित करने में जिम्मेदार हो रही है बल्कि वह प्रकृति के साथ में खिलवाड़ करने में अग्रणी भूमिका निभा रही है. जिससे विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक आपदाओं का दंश भी आम लोगों को झेलना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि हम सब को एक साथ एक स्वर में एकजुट होकर जनसंख्या नियंत्रण कानून के पक्ष में आवाज उठानी होगी. जिससे आने वाले वर्षों में स्वच्छ वातावरण में हम महात्मा गांधी के सपनों के भारत को सुसज्जित होते देखेंगे.
केंद्रीय मंत्री व क्षेत्रीय सांसद गिरीराज सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में बुधवार को पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर शहर के स्वर्ण जयंती पुस्तकालय स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जन जागरण के लिए गांधी संकल्प पदयात्रा निकाली गई. जागरण यात्रा बेगूसराय शहर के मेन मार्केट-कर्पूरी स्थान गौशाला रोड होते हुए अमर शहीद छट्ठू सिंह के गांंव रतनपुर अवस्थित कन्या मध्य विद्यालय के प्रांगण में पहुंची. जहां सभा सभा का आयोजन किया गया.
जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने की. पदयात्रा में शामिल सभी लोगों का बेगूसराय नगर निगम के पूर्व महापौर संजय सिंह ने स्वागत किया.इस मौके पर संबोधित करते हुए गिरीराज सिंह ने कहा कि आज हम आजादी की लड़ाई के नायक रहे, सत्य-अहिंसा के भाव का पालन कर जन-जन में स्वतंत्रता के प्रति क्रांति का भाव जागृत करने वाले महानायक की 150वीं जयंती मना रहे हैं. आजादी के बाद जिस नवभारत के निर्माण की कल्पना महात्मा गांधी ने की थी, वर्तमान सरकार उनके सपनों के भारत के निर्माण को प्रतिबद्ध है.
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने तत्कालीन परिस्थितियों में आजादी की लड़ाई के साथ-साथ लोगों में स्वच्छता के प्रति भी जन जागरण का अभियान चलाया था. ताकि विभिन्न प्रकार की महामारी एवं बीमारियों का समूल नाश हो. उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिशा में उपयुक्त कदम उठाकर संपूर्ण राष्ट्र को स्वच्छ एवं हरित बनाने का संकल्प लिया है. “सिंगल यूज प्लास्टिक” के उपयोग पर प्रतिबंध लगाकर इस दिशा में निर्णायक कदम उठाए गए हैं, जिससे न केवल स्वच्छता के स्तर में बढ़ावा होगा बल्कि उन सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग न होने से पशुओं के भी जीवन में व्यापक बदलाव आएगा.
इस मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष संजय सिंह ने लोगो को संकल्प दिलाते हुए कहा कि हम सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे एवं अन्य लोगों से भी इसके उपयोग ना करने हेतु जन जागरण चलाएंगे. कहा नशा के प्रयोग से अपने परिवार एवं समाज को नशा मुक्त कर नया समाज बनाएंगे. एक भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में कार्य करेंगे. आज महात्मा गांधी के जयंती के मौके पर हम सब संकल्पित भाव से राष्ट्र के प्रति अपने सर्वस्व समर्पण का भाव और अधिक प्रकट करते हुए राष्ट्र की एकता, अखंडता और संप्रभुता को अक्षुण्ण रखने का संकल्प लेते हैंं. इस अवसर पर गांधी संकल्प यात्रा के प्रभारी अमर कुमार सिंह ने बताया कि यह यात्रा आगामी 30 अक्टूबर तक जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग नेताओं के अगवाई में लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के जयंती 11 अक्टूबर से पुनः आरम्भ की जाएगी.
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा शहीद छट्ठू सिंह के पोते केदार सिंह एवं 6 सफाई कर्मियों को चादर ओढ़ाकर सम्मानित भी किया. इस यात्रा में पूर्व विधायक श्रीकृष्ण सिंह, ललन कुंवर, क्रीडा मंच के प्रदेश संयोजक कुंदन सिंह, पूर्व प्रत्याशी सर्वेश सिंह, जिला महामंत्री कृष्ण मोहन पप्पू, राजेश अम्बष्ठ, राजीव वर्मा, उपाध्यक्ष अनिल भारती, अमरेंद्र कुमार अमर, जिला मंत्री कुंदन भारती, रौनक कुमार, भाजयुमो के प्रदेश मीडिया प्रभारी मृत्युंजय बीरेश, क्रीड़ा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुमित सन्नी, नगर अध्यक्ष राजेश सोनी, भाजपा नेता ललन प्रसाद सिंह, डाँ. बवन कुमार पवन, अनिता राय, रूपेश गौतम, निरंजन सिंह, दीपक ठाकुर, पूर्व जिला अध्यक्ष महेश्वर सिंह बाबा, मिथिलेश सिंह, सुनील कुमार सिंह, गया सिंह, अनिल प्रसाद सिंह, आलोक कुमार बंटी, मिथिलेश कुमार, राकेश पांडेय, श्रीधर मिश्रा प्रमुख रूप से मौजूद थे.