चीन भले ही तिब्बत पर अपना अधिकार जता दें । लेकिन हकीकत ये है कि तिब्बतवाशियों के दिलों में अभी भी भारत हीं है । और वो भारतीय सेना का सम्मान भी दिल से करते हैं । और ये सम्मान तब और भी बढ़ जाता है जब उनके लोग तिरंगा लेकर भारतीय सेना का हौसला आफजाई करते हैं । जी हॉं सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें तिब्ब्ती लोग तिरंगा लेकर भारतीय सेना का हौसला आफजाई कर रहे हैं ।
देश के लोगों में भारतीय सेना का सम्मान किसी से छिपा नहीं है. लोग आर्मी को दिल से सलाम करते हैं. इस बीच तिब्बत के लोगों ने भी भारतीय सेना का सम्मान और स्वागत किया है.
#WATCH Himachal Pradesh: Members of Tibetan community in exile cheer for Indian forces in Manali, as vehicles of army troops pass through the region, en route to the border area in Ladakh. (04.07.2020) pic.twitter.com/YAXu8sOt7A
— ANI (@ANI) July 5, 2020
भारतीय सेना के निकलते समय सड़क पर हाथों में तिरंगा लेकर खड़े लोगों ने सेना के जवानों को सलाम किया. दरअसल, हिमाचल प्रदेश के मनाली से भारतीय सेना के जवान वाहनों से निकल रहे थे. भारतीय सेना के जवान मनाली से होते हुए लद्दाख जा रहे थे. इसी दौरान मनाली में तिब्बत समुदाय के लोग सड़क के किनारे खड़े हो गए. कई के हाथ में तिरंगा थे और ये लोग तिरंगा लहराते हुए भारतीय सेना का अभिवादन करने लगे.
बता दें कि चीन तिब्बत पर अपना अधिकार समझता है। तिब्बतियों के धर्म गुरु दलाई लामा ने लेह लद्दाख में ही शरण ले रखी है. इस बीच तिब्बत के लोगों द्वारा भारतीय सेना का इस तरह से स्वागत सम्मान करने की चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है.