कानपुर के बिकरू गांव में सीओ सहित आठ पुलिस वालों की ह’त्या करने वाले पांच लाख का इना’मी विकास दुबे एनका’उंटर में ढे’र हो गया है। एसटीएफ गाड़ी उसे कानपुर ला रही ला रही थी। इस दौरान गाड़ी प’लट गई। उसने ह’थियार छी’नकर भा’गने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस ने उसे मुठभे’ड़ में मा’र गिराया है। कल ही विकास दुबे उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर से गि’रफ्तार किया गया था। वार’दात के बाद से फ’रार विकास यूपी, दिल्ली, हरियाणा और मध्य प्रदेश पुलिस को च’कमा देकर दर्शन करने मंदिर पहुंचा था। गि’रफ्तारी के बाद विकास से पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में दो घंटे से ज्यादा पूछताछ की गई। इसके बाद उसे मध्यप्रदेश पुलिस ने यूपी एस’टीएफ को सौंप दिया था ।
8 पुलिसकर्मियों की ह’त्या का मुख्य आ’रोपी विकास दुबे को कानपुर ला रही STF टीम की गाड़ी प’लट गई। बताया जा रहा है कि जिस गाड़ी में विकास दुबे था वह गाड़ी कानपुर में एंट्री करते ही प’लट गई। इस गाड़ी में एसटीएफ के जवान मौजूद थे। इस हा’दसे में सभी घा’यलों को अस्पताल ले जाया गया। इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि विकास दुबे ने पुलिसक’र्मियों से ह’थियार छी’नकर भा’गने की कोशिश की और वह मु’ठभेड़ में मा’रा गया है।
आपको बता दें कि विकास दुबे को गुरुवार सुबह उज्जैन (मध्य प्रदेश) में पुलिस ने गि’रफ्तार किया। सात दिन की तलाश के बाद मध्य प्रदेश पुलिस ने उसे गि’रफ्तार कर लिया है। इसके बाद एमपी की पुलिस ने विकास दुबे को उज्जैन कोर्ट में पेश कर देर शाम यूपी एसटीएफ की टीम को सौंप दिया था।
घटनास्थल से सात से आठ किलोमीटर की दूरी पर विकास दुबे और पुलिस के बीच मु’ठभेड़ हुआ. इस मु’ठभेड़ में विकास दुबे गं’भीर रूप से घा’यल हो गया था. अब विकास दुबे के मा’रे जाने की खबर है.
हा’दसे को लेकर यूपी एसटीएफ के अफसर अभी कुछ बोलने से बच रहे हैं, लेकिन माना जा रहा है कि ते’ज बारिश और गाड़ी की र’फ्तार ते’ज होने की वजह से गाड़ी प’लट गई है. मीडिया की नजर से विकास दुबे को ब’चाने के लिए गाड़ी की र’फ्तार काफी ते’ज थी. फिलहाल क्रा’इम स्पॉट पर किसी को जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है.
जवाबी फा’यरिंग में विकास को चार गो’लियां लगीं
गाड़ी पल’टी तो विकास ने भा’गने की कोशिश की। एक पुलि’सकर्मी की 9 एमएम’ की पि’स्टल लेकर भागा। पलटकर गो’ली चलाई। एसटीएफ की जवाबी फा’यरिग में विकास को चार गो’लियां लगी हैं।
घटना की पूरी जानकारी प्रेसवार्ता के माध्यम से दी जाएगी
एडीजी जय नारायण सिंह का कहना है कि अभी मैं इतना ही कह सकता हूं कि विकास दुबे मा’रा गया है। इस घटना की पूरी जानकारी प्रेसवार्ता के माध्यम से दी जाएगी।